All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Kanjhawala Case: दिल्ली पुलिस ने खोला निधि का कच्चा चिट्ठा, इस संगीन केस में हो चुकी है अरेस्ट

Nidhi Drug Case: कंझावला केस की चश्मदीद निधि (Nidhi) पर दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. साल 2020 में निधि 10 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार हुई थी.

Anjali Death Case: कंझावला केस (Kanjhawala Case) की एक मात्र चश्मदीद निधि (Nidhi) पर खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, निधि पहले एनडीपीएस (NDPS) केस में गिरफ्तार हो चुकी है. निधि तेलंगाना से गांजा लेकर ट्रेन के माध्यम से आगरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. जहां 6 दिसंबर 2020 को उसे गिरफ्तार किया गया था. निधि के साथ समीर और रवि के नाम के लड़के भी गिरफ्तार हुए थे, फिलहाल निधि जमानत पर बाहर है. निधि की उस समय की फोटो भी सामने आई है, जब उसको गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ेंMCD Mayor Election: एमसीडी मेयर का चुनाव आज, जानें कितने हैं मतदाता और क्या है समीकरण

गांजे के साथ पकड़ी गई थी निधि

पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर सीढ़ियों के बराबर में बनी स्टील की बेंच पर दो शख्स और एक लड़की बैठी थी. पुलिस को देखकर सकपकाकर अपने हाथों में बैग लेकर ये तीनों तेजी से जाने लगे. जब उनको रोका गया तो नहीं रुके. फिर पुलिस ने तीनों को पकड़ा और जब पूछा गया तो उन्होंने बैग में गांजा होने की बात स्वीकार कर ली.

निधि ने कबूल किया था गुनाह

जानकारी के अनुसार, पकड़े जाने के बाद निधि और अन्य दो लड़कों ने अलग-अलग एक ही बात कही कि जब साहब आपने हम लोगों को पकड़ ही लिया है और हम लोगों ने सही-सही पूरी बात आपको बता दी है कि बैग में गांजा है तो आप लोग हमें किसी अधिकारी के पास क्यों ले जा रहे हैं? हमें नहीं जाना है. आप हमारी तलाशी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें –Delhi Cold Wave Alert: दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड जारी, शीतलहर ने तोड़ा रिकॉर्ड, तापमान 2.8 डिग्री दर्ज

बरामद हुआ था 10 किलो गांजा

पुलिस के मुताबिक, निधि और उसके दो साथियों के पास से बरामद गांजे को तोला गया तो उसका वजन 10 किलोग्राम निकला. पुलिस ने तलाशी के दौरान निधि के पास से एक एंड्रॉयड फोन और 200 रुपये बरामद किए थे. निधि ने बताया था कि ये फोन उसका है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top