बिज़नेस

अगस्त में UPI ट्रांजैक्शन में उछाल, कुल वैल्यू ₹10.72 लाख करोड़ के पार

एनपीसीआई के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अगस्त माह के दौरान यूपीआई के जरिए कुल 6.57 अरब (657 करोड़) ट्रांजैक्शन हुए, जो जुलाई महीने में 6.28 अरब (628 करोड़) रहा था. जून में 10.14 लाख करोड़ रुपये के 5.86 अरब ट्रांजैक्शन हुए थे.

नई दिल्ली. देश में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का चलन बढ़ता जा रहा है. डिजिटल पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से मनी ट्रांसफर की सुविधा देती है. इसके लिए आपको केवल यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती है. वहीं, यूपीआई के जरिए डिजिटल पेमेंट ट्रांजैक्शन का मूल्य इस साल अगस्त में बढ़कर 10.72 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया. जुलाई में यूपीआई आधारित डिजिटल ट्रांजैक्शन का मूल्य 10.63 लाख करोड़ रुपये रहा था.

ये भी पढ़ेंजेट ईंधन की कीमतों में 12 फीसदी की कमी, क्या सस्ती होगी हवाई यात्रा या करना होगा इंतजार?

एनपीसीआई के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अगस्त माह के दौरान यूपीआई के जरिए कुल 6.57 अरब (657 करोड़) ट्रांजैक्शन हुए, जो जुलाई महीने में 6.28 अरब (628 करोड़) रहा था. जून में 10.14 लाख करोड़ रुपये के 5.86 अरब ट्रांजैक्शन हुए थे.

ये भी पढ़ेंLIC ने लॉन्च किया शानदार प्लान, सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, जिंदगी भर मिलेगी पेंशन, यहां पाएं पूरी जानकारी

आंकड़ों के मुताबिक, आईएमपीएस के जरिए अगस्त में लेनदेन का मूल्य 4.46 लाख करोड़ रुपये रहा. अगस्त में आईएमपीएस के जरिए कुल 46.69 करोड़ लेनदेन हुए. जुलाई में, यह कुल 46.08 करोड़ लेनदेन पर 4.45 लाख करोड़ रुपये रहा था.

टोल प्लाजा पर भी यूपीआई का इस्तेमाल बढ़ा
टोल प्लाजा पर अगस्त में फास्टैग के जरिए 4,245 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ, जो पिछले महीने में 4,162 करोड़ रुपये था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top