IIT Delhi Recruitment 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Delhi) से पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं हो सका है, तो अब यहां काम करके इस सपने को पूरा कर सकते हैं. आईआईटी दिल्ली ने नॉन टीचिंग के पदों पर वैकेंसी निकाली है.
ये भी पढ़ें– New Birth Registration Rule: बदल गया बर्थ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, दर्ज होगा मां-बाप का धर्म, इसी से बनेगा आधार-वोटर ID
अगर आप भी आईआईटी दिल्ली के इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर अभी तक अप्लाई नहीं किए हैं, तो जल्द ही कर दें.
आईआईटी दिल्ली के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 27 पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो 19 अप्रैल तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.
आईआईटी दिल्ली में भरे जा रहे हैं ये पद
आईआईटी दिल्ली भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 27 पदों पर बहाली की जाने वाली है. इसके बारे में नीचे विस्तार से चेक कर सकते हैं.
आईआईटी दिल्ली में फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा
आईआईटी दिल्ली के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें– ट्रेन से सफर करने वालों सावधान! इस रूट पर कैंसिल हैं कई गाड़ियां, घर से निकलने के पहले चेक कर लें लिस्ट
आईआईटी दिल्ली में फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क
उम्मीदवार जो भी आईआईटी दिल्ली भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. तभी आपका आवेदन स्वीकार माना जाएगा.
मेडिकल ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर के लिए आवेदन शुल्क – 500 रुपये
स्टाफ नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, फायर ऑफिसर, सिस्टम एनालिस्ट, एप्लीकेशन एनालिस्ट, असिस्टेंट स्पोर्ट्स ऑफिसर, जूनियर काउंसलर, प्रोडक्शन असिस्टेंट, असिस्टेंट (केयरटेकिंग), हॉस्पिटैलिटी असिस्टेंट और अकाउंट्स और ऑडिट असिस्टेंट के लिए आवेदन शुल्क- 200 रुपये
एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- शून्य
आईआईटी दिल्ली में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
आईआईटी दिल्ली के इस भर्ती के तहत जिन उम्मीदवारों का चयन होता है, उन्हें लेवल 5, लेवल 6, लेवल 7, लेवल 8, लेवल 10 के तहत सैलरी दी जाएगी.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
IIT Delhi Recruitment 2024 Notification
IIT Delhi Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
ये भी पढ़ें– Bank Holidays: छुट्टियों की भरमार! इस सप्ताह इन राज्यों में सिर्फ 3 दिन ही खुले रहेंगे बैंक
आईआईटी दिल्ली में ऐसे मिलेगी नौकरी
आईआईटी दिल्ली में इन पदों पर जो भी आवेदन किए हैं, उनका चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)