अगर आप कोई सस्ते में खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो अमज़न पर फ्रीडम सेल चल रही है. सेल में ग्राहकों को हर दिन की कुछ बेस्ट डील भी दी जाती है. आइए जानते हैं बेस्ट डील के तहत कौन से प्रोडक्ट को आज कम दाम पर घर लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें – Lava ने चोरी-छिपे लॉन्च किया 7 हजार रुपये वाला धांसू Smartphone, डिजाइन भी एकदम चकाचक
अमेज़न ग्रेट फ्रीडम सेल चल रही है, और सेल में ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. सेल का आखिरी दिन 12 अगस्त को है और ऐसे में अगर आपने अभी तक शॉपिंग नहीं की है तो आपके लिए कई ऐसे ऑफर मिल रहे हैं जो बस खत्म होने वाले हैं. वैसे तो अमेज़न पर हर कैटेगरी पर कुछ न कुछ ऑफर और डील दी जा रही है, लेकिन आज की मिलने वाली बेस्ट डील को कंपनी ने जारी भी किया है. आइए जानते हैं आज कौन से सामान पर कितने की छूट दी जा रही है.
ये भी पढ़ें – 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाले Realme 13 4G की बाजार में जोरदार एंट्री, कम दाम में शानदा फीचर्स
आज की बेस्ट डील के तहत ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G, ऐपल मैकबुक एयर, लेनेवो टैब, HD के लैपटॉप को काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कौन सा सामान कितने दाम पर घर लाया जा सकता है.
सेल में सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G को अमेज़न सेल में 74,999 रुपये के बजाए सिर्फ 24,999 रुपये में घर लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें – आखिर कैसा है कलर चेंज करने वाला itel ColorPro 5G स्मार्टफोन, पैसे लगाना सही या गलत?
अमेजन सेल की बेस्ट डील.
ऐपल मैकबुक Air M1 को अमेज़न सेल में से अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस प्रीमियम मैकबुक को ग्राहक 92,990 रुपये के बजाए 66,990 रुपये में घर लाया जा सकता है.
HP लैपटॉप को ग्राहक अच्छे ऑफर के साथ घर ला सकते हैं. इस लैपटॉप को अमेज़न सेल में 47,147 रुपये के बजाए 27,490 रुपये में घर लाया जा सकता है.