ऑटो

आ रही है Scorpio X, क्रेटा से सफारी तक सबको देगी मात, सामने आई तस्वीरें

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो के लिए Scorpio X नाम से एक नया ट्रेडमार्क पंजीकृत कराया है. कंपनी स्कॉर्पियो एन एसयूवी पर बेस्ड एक नया पिक अप मॉडल लाने की तैयारी कर रही है.

Mahindra Scorpio X: महिंद्रा ने स्कॉर्पियो के लिए Scorpio X नाम से एक नया ट्रेडमार्क पंजीकृत कराया है. कंपनी स्कॉर्पियो एन एसयूवी पर बेस्ड एक नया पिक अप मॉडल लाने की तैयारी कर रही है. इसके कॉन्सेप्ट मॉडल का खुलासा पिछले साल किया गया था. महिंद्रा ग्लोबल पिक अप कॉन्सेप्ट को आधिकारिक तौर पर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में पेश किया गया था.

ये भी पढ़ेंOla का ग्राहकों को गिफ्ट! इलेक्ट्रिक स्क्टूर्स पर मिल रही है 25,000 रु तक की छूट, जानें किस पर है कितना फायदा

स्कॉर्पियो एन एसयूवी पर आधारित, इस पिक-अप का उत्पादन-तैयार संस्करण 2025 में लॉन्च होने वाला है. इस पिक अप कॉन्सेप्ट का एक परीक्षण मॉडल भी पिछले साल देखा गया था. हालांकि इसमें स्कॉर्पियो क्लासिक के डिजाइन एलिमेंट और टेललाइट्स शामिल थे.

ये भी पढ़ेंहर 5 मिनट में बिक रही है Hyundai की ये दमदार मिड-साइज एसयूवी, 8 साल से बन रही बेस्ट सेलिंग

महिंद्रा ग्लोबल पिक अप, जिसे स्कॉर्पियो एक्स (Scorpio X) कहा जा रहा है, एक नई पीढ़ी के एमहॉक डीजल इंजन द्वारा संचालित हो सकती है. यह इंजन छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक टगियरबॉक्स के साथ जुड़ा होगा. इसके अलावा एक 4WD सिस्टम भी ऑफर के लिए उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ेंभारत लौट रही पजेरो और लैंसर वाली मित्सुबिशी, टीवीएस मोबिलिटी के साथ मिलाया हाथ

आधिकारिक तौर पर, कार 2026 के अंत में भारत में लॉन्च होने से पहले दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, MENA देशों और दक्षिण अमेरिकी देशों में लॉन्च होगी. हमें उम्मीद है कि इसकी कीमत 12 लाख से 22 लाख रुपये के बीच होगी. यह टोयोटा हिलक्स और इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस से मुकाबला करेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top