जरूरी खबर

काम की बात: खो गया है SBI Card! घर बैठे आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं कार्ड

अगर आपका डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड गिर जाता है या खो जाता है तो उसे तुरंत ब्लॉक कराना चाहिए अन्यथा कोई भी उसका दुरुपयोग कर आपके पैसे निकाल सकता है. कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी वाले कार्ड में तो पिन की जरूरत भी नहीं होती है.

नई दिल्ली. भारत में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के इस्तेमाल में इजाफा हुआ है. देश के बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन बढ़ा है. अगर अचानक आपका एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Card) खो जाएं तो आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी वाले कार्ड में तो पिन की जरूरत भी नहीं होती है. ऐसे में आपको एसबीआई कार्ड ब्लॉक करने की प्रकिया पता होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंRailway Ticket Booking: रेलवे ने IRCTC वेबसाइट ऐप पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने की संख्या को किया दोगुना, जानें हर महीने कटा सकेंगे कितनी टिकट

आप कई तरीके से एसबीआई कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं. खास बात है कि आप एक एसएमएस के जरिए भी एसबीआई कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं.

SMS के जरिए ऐसे ब्लॉक करें एसबीआई कार्ड
क्या आप जानते हैं कि आप बैंक को एक साधारण एसएमएस भेजकर भी अपने एसबीआई कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजना बहुत आसान है, देखें इसका फॉर्मेट- अपने कार्ड को ब्लॉक करने के लिए, BLOCK XXXX को 5676791 पर भेजें. यहां XXXX आपके कार्ड नंबर के अंतिम 4 डिजिट हैं. क्रेडिट कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजना सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ेंSBI Alert: एसबीआई ने बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए दिए अपने कस्टमर्स को ये टिप्स, जानिए कैसे बच सकते हैं आप जालसाजों से?

कॉन्टैक्टलेस कार्ड से 5 हजार रुपये तक का पेमेंट करने पर पिन जरूरी नहीं
बता दें कि कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस कार्ड में ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है. कॉन्टैक्टलेस कार्ड से बिना पिन डाले 5 हजार रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top