राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते सावधानी बरतने के लिए महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा अभियान के तहत लाकडाउन दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। हरियाणा के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने एक आदेश जारी कर 20 सितंबर तक लाकडाउन की अवधि बढ़ाई है।
मुख्य सचिव ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने जिलों में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को प्रोटोकाल अपनाने के लिए प्रेरित करें। मुख्य सचिव ने आवासीय विश्वविद्यालयों के उप कुलपतियों को निर्देश दिए हैं कि वह 15 अक्टूबर तक आनलाइन कक्षाएं चलवाएं। साथ ही आइटीआइ में डाउट क्लास और प्रेक्टिकल कक्षाओं के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी गई है। बाकी दिशानिर्देश पहले की तरह ही रहेंगे।
इससे पहले हरियाणा सरकार ने 21 अगस्त को राज्य में लाकडाउन दो हफ्ते यानी 6 सितंबर सुबह तक बढ़ाया था। इसकी मियाद कल सुबह खत्म हो रही थी। सरकार ने अब इसे और बढ़ा दिया है। हरियाणा सरकार पहले ही राज्य में कई प्रतिबंधों से छूट दे चुके हैं। राज्य में नाइट कर्फ्यू गत माह की खत्म कर दिया गया था। पिछली बार राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों को सलाह दी थी कि वह अगले शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने की योजना बनाएं।
राज्य में रेस्तरां, बार, माल, क्लब हाउस और दुकानें खोलने की इजाजत है। पहले जिन गतिविधियों की अनुमति थी, उनमें विभिन्न विश्वविद्यालयों, संस्थानों या सरकारी विभागों द्वारा आयोजित प्रवेश या भर्ती परीक्षाएं करवाने की अनुमति है। आदेश में कहा गया कि फिजिकल दूरी, साफ-सफाई और बैठने की क्षमता के संबंध में सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
बता दें, हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले अब बहुत कम रह गए हैं। कभी दिल्ली से सटे जिलों में कोरोना संक्रमण काफी ज्यादा था, लेकिन अब यहां भी स्थिति सामान्य हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद सरकार कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती। ऐसे में राज्य सरकार ने लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने को कहा है।
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)