लाइफस्टाइल

चेहरे के जिद्दी पिंपल हटाने के लिए करें ये उपाय, कुछ ही दिनों में दिख सकता है असर!

पिंपल किसी भी इंसान की खूबसूरती को कम कर देता है. पिंपल से निजात पाने के लिए आप इन चीजों को चेहरे पर लगा सकते हैं. आइए जानते हैं पिंपल से निजात पाने के टिप्स 

पिंपल होना एक आम समस्या है. स्किन पोर्स में ऑयल और डेड स्किन बंद होने से ब्लैकहेड्स और पिंपल की समस्या हो सकती है. गलत खान-पान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से अधिकतर लोग मुंहासों से परेशान रहते हैं. पिंपल किसी भी इंसान के चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते हैं. पिंपल से राहत पाने के लिए लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाते हैं लेकिन कई बार ब्यूटी प्रोडक्टस लगाने से समस्या बढ़ सकती है. आप इन होममेड टिप्स की मदद से पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें30 की उम्र में ही चेहरा दिखने लगा है बूढ़ा, हफ्ते में 2 बार लगाएं फिटकरी का ये फेस पैक, लूज स्किन होगी टाइट

एलोवेरा 
अगर आप पिंपल से परेशान हैं तो एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि बैक्टीरिया को खत्म कर सकते हैं जिस वजह से पिंपल कम हो सकते हैं. एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं जो कि सूजन को कम करते हैं. 

कैसे लगाएं 
सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा जेल लें इसके बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल लें. आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से धो लें. आप चाहें तो एलोवेरा जेल को पूरी रात रख सकते हैं. अगले दिन सुबह चेहरा धो लें. 

ये भी पढ़ेंरंगों की मस्ती में बच्चों की सेफ्टी न भूलें! जानिए स्किन और आई प्रोटेक्शन के बेस्ट टिप्स

नीम का फेस पैक 
पिंपल से राहत पाने के लिए आप नीम फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीम की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं जो कि पिंपल को ठीक करने में मददगार साबित हो सकते हैं वहीं नीम फेस पैक लगाने से चेहरे की सूजन भी कम हो सकती है. 

कैसे बनाए नीम का फेस पैक 
नीम के पत्तों को लें. साफ पानी से इसे साफ कर लें. इसके बाद नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट बाद सिंपल पानी से अपना चेहरा धो लें

ये भी पढ़ेंबदलते मौसम में रोज खाएं खीरा, सेहत को बना देगा हीरा ! कई समस्याओं की करेगा छुट्टी, हाइड्रेशन करेगा चकाचक

गुलाब जल लगाएं 
गुलाब जल स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है. गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करता है. गुलाब जल से स्किन को साफ करने से स्किन का पीएच लेवल बैलेंस रहता है जिससे चेहरे के पिंपल कम हो सकते हैं. गुलाब जल टोनर के रूप में काम करता है. जिससे पिंपल कम हो सकते हैं. 

Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top