Shah Rukh Khan Dunki: शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को पंजाब में किसी त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया जा रहा है. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का फर्स्ट हाफ पंजाब के एक गांव पर आधारित है. ऐसे में पंजाब में फैन्स ट्रैक्टरों में बैठकर शाहरुख खान की फिल्म को देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें– सुशांत सिंह राजपूत को KISS करता देख टूट गई थीं अंकिता लोखंडे, आंखों से निकल पड़े थे आंसू
Shah Rukh Khan Dunki: हार्डी उर्फ हरदयाल सिंह ढिल्लन के किरदार में शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ ने दुनिया भर के दर्शकों को प्रभावित किया है. फिल्म का क्रेज यूं तो पूरे भारत में हैं, लेकिन पंजाब में फैन्स के बीच दीवानापन कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. पंजाब में शाहरुख खान के फैन्स अपने बड़े परिवारों के साथ राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म को देखने के लिए ट्रैक्टरों पर सिनेमाघरों में आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स के ऐसे वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंजाब में परिवार ‘डंकी’ देखने के लिए खचाखच भरे ट्रैक्टरों में सिनेमाघरों में जाते दिख रहे हैं. इन लोगों को सिनेमाघरों के बाहर ढोल पर नाचते हुए देखा जा सकता है. फैन्स के इस क्रेज से शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है. दो ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद शाहरुख खान की इस साल ‘डंकी’ तीसरी फिल्म है.
ये भी पढ़ें– आयशा खान के साथ फिजिकल रिलेशन में थे मुनव्वर फारुकी? अभिषेक कुमार का शॉकिंग खुलासा
फैन्स ने वीडियो पर किए कमेंट
नेटिजन्स ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक यूजर ने लिखा, ‘एसआरके जैसा स्टारडम नहीं देखा’. जबकि दूसरे ने कहा, ‘यह बिल्कुल आश्चर्यजनक है. मुझे खुशी है कि लोग आ रहे हैं. इस त्योहारी सीजन के दौरान ‘डंकी’ को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं.’
ये भी पढ़ें– Dunki Box Office Collection : 100 करोड़ क्लब के करीब पहुंची शाहरुख की ‘डंकी’, जानिए तीसरे दिन का कलेक्शन
पंजाब के एक गांव की कहानी है ‘डंकी’
‘डंकी’ का पहला भाग पंजाब के लाल्टू नाम के एक छोटे से गांव को दिखाता है, जहां शाहरुख खान हार्डी के किरदार में आते हैं और अपने चार दोस्तों मनु (तापसी पन्नू), बुग्गू (विक्रम कोचर), बल्ली (अनिल ग्रोवर) और सुखी (विक्की कौशल) की इंग्लैंड जाने के उनके सपनों को साकार करना अपना मिशन बनाते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही ‘डंकी’
वहीं, इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन की बात करें तो ‘डंकी’ ने रिलीज के पांच दिनों के भीतर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 256.40 करोड़ रुपये की कमाई की है. रा.वन, डॉन 2, जब तक है जान, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, रईस, पठान और जवान के बाद यह घरेलू 100 करोड़ रुपये का क्लब पार करने वाली 10वीं शाहरुख खान अभिनीत फिल्म बन गई है.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)