जरूरी खबर

बस-मेट्रो टिकट मिलेगी एक ही कार्ड से, लाइन में लगने से मिलेगी मुक्ति, जारी हुआ टेंडर, थोड़े दिन का रह गया इंतजार

National Common Mobility Card: कॉमन मोबिलिटी कार्ड शुरू होने से मेट्रो और बस सर्विस का किराया, टोल और पार्किंग शुल्क का पेमेंट एक ही कार्ड से हो जाएगा. इसका इस्तेमाल रिटेल शॉपिंग और पैसे निकालने के लिए भी हो सकता है.

नई दिल्‍ली. देश में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card – NCMC) लागू करने की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं. नई दिल्‍ली में अब यह योजना जल्‍द ही सिरे चढ़ती नजर आ रही है. सरकार ने दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली बसों में डिजिटल टिकट सुविधा मुहैया कराने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. उम्‍मीद की जा रही है कि 3 महीनों के भीतर बसों में इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ETM) से टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे. इसी कार्ड से यात्री मेट्रो में सफर कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card: बदल गया मोबाइल नंबर तो हो सकती है दिक्कत, आधार से जुड़ा ये काम तुरंत निपटा लें

एनसीएमसी कार्ड लागू होने से टोकन के लिए न लोगों को लाइन में लगना पड़ेगा और न ही मेट्रो स्‍टेशन में एंट्री और एग्जिट पर भीड़ होगी. टिकट लेने के लिए बार-बार पैसे नहीं देना होगा. कॉमन मोबिलिटी कार्ड लागू होने से मेट्रो और बस सर्विस का किराया, टोल और पार्किंग शुल्क का पेमेंट एक ही कार्ड से हो जाएगा. इसका इस्तेमाल रिटेल शॉपिंग और पैसे निकालने के लिए भी हो सकता है.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली सरकार दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (DMITS) की तरफ से चलाई जा रही क्लस्टर बसों में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के लिए डिजिटल टिकटिंग सिस्टम तैयार कर रही है. इस सिस्टम के लागू होने के बाद मैन्युअल टिकट सिस्टम खत्म हो जाएगा. NCMC लागू होने से यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग के लिए कई तरह के टिकट और मंथली पास खरीदने में मदद मिलेगी. एनसीएमसी कार्ड के लागू होने से यात्रियों को टिकट के लिए खुले पैसे रखने की चिंता रहेगी और न ही टिकट के लिए बार बार नकद भुगतान करना होगा. कार्ड के जरिये ऑनलाइन भुगतान कर बसों में सफर की सुविधा मिलने से यात्रियों की परेशानी काफी कम हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें– IDBI Bank FD Rates: IDBI बैंक 700 दिनों की अवधि के लिए एफडी दरों में किया संशोधन, बढ़ी हुई दरें आज से ही प्रभावी

3 महीने में हो जाएंगे चालू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले दो-तीन महीने में दिल्ली की सभी बसों में NCMC कार्ड चलने लगेंगे. फिलहाल डीटीसी की बसों में डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा नहीं है. पुरानी बसों में NCMC की सुविधा मुहैया कराने के लिए काफी बदलाव करने पड़ेंगे.दिल्ली की करीब 7,400 बसों में एनसीएमसी की सुविधा शुरू करने के लिए नई ईटीएम लगाई जाएंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top