Munawar Faruqui Hospitalized: मुनव्वर फारूकी की तबीयत एक बार फिर ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें आनन-फानन में एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुनव्वर के फैंस इस खबर के सामने आने के बाद काफी चिंता में हैं. सभी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. मुनव्वर की अब हालत कैसी है, इसका जानकारी उनके एक दोस्त ने दी है.
नई दिल्ली. बिग बॉस 17 के विनर और स्टैंडअप-कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 24 मई को उनकी तबीयत अचानक से खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद से फैंस के बीच में खलबली मची हुई है. हर कोई ये जानने के लिए परेशान हैं कि आखिर स्टैंडअप-कॉमेडियन को हुआ क्या है. फैंस इसलिए भी ज्यादा परेशान हैं क्योंकि, ये एक ही महीने में दूसरी बार है, जब उन्हें अस्पताल में ऐसे भर्ती होना पड़ा है.
ये भी पढ़ें– Kajol Next Movie: 27 साल बाद प्रभु देवा संग काजोल की बनेगी जोड़ी, एक्शन-रोमांस से लबालब होगी फिल्म
मुनव्वर फारूकी में अस्पताल में भर्ती होने की खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस काफी चिंता में हैं. सभी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. मुनव्वर की अब हालत कैसी है, इसका जानकारी उनके एक दोस्त ने दी है.
दोस्त ने दिखाया किस हाल में हैं मुनव्वर फारूकी
उनके दोस्त ने फैंस और शुभचिंतकों को उनकी स्थिति की जानकारी दी. इस खबर की पुष्टि मुनव्वर के करीबी दोस्तों में से एक नितिन मेंघानी ने किया, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस को उनकी स्थिति के बारे में बताया. मुनव्वर फारूकी के दोस्त, नितिन मेंघानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘बिग बॉस 17’ के विजेता की अस्पताल के बिस्तर पर सोते हुए हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें मुनव्वर अपने हाथ में आईवी ड्रिप लगी हुई है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘मेरे भाई के जल्द स्वस्थ होने की पूरी शक्ति से कामना करता हूं.’
ये भी पढ़ें– जीत के जश्न के बाद बिगड़ी शाहरुख खान की तबीयत, अस्पताल में कराया भर्ती, जानें क्या बोले डॉक्टर्स?
मुनव्वर फारूकी की ये तस्वीर देख फैंस परेशान हैं.
राखी सावंत ने भी किया मुनव्वर की इस तस्वीर पर कमेंट
तस्वीर में मुनव्वर बेहोशी की हालत में दिखाई दे रहे हैं. मुनव्वर की तस्वीर देख फैंस के बीच खलबली मच गई हैं. एक्ट्रेस राखी सावंत तो खुद अस्पताल में भर्ती हैं उन्होंने भी मुनव्वर की इस तस्वीर पर कमेंट किया. राखी ने लिखा, ‘प्लीज मेरा भाई जल्दी ठीक हो जाए. मेरी तबीयत ठीक नहीं है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘लग गई नजर.’ एक दूसरा लिखता है, ‘मेरे भाई को कुछ भी नहीं होगा.’
ये भी पढ़ें– दिवंगत सिंगर KK का आखिरी गाना अनिल कपूर-दिव्या खोसला की फिल्म में होगा फीचर, मुकेश भट्ट ने किया खुलासा
पोर्श दुर्घटना पर की थी मुनव्वर ने टिप्पणी
आपको बता दें कि अस्पताल में भर्ती होने से एक दिन पहले ही मुनव्वर ने अपनी विशिष्ट शायरी शैली के जरिए पुणे में हुए दुखद पोर्श दुर्घटना पर विचार जाहिर किए थे. मुनव्वर ने एक मार्मिक टिप्पणी साझा की थी. उन्होंने कहा था, ‘वो पोर्शे खरीद सकता है, तो बाकी चीज भी खरीद ही लिया होगा ना.’ मुनव्वर का यह बयान किशोर न्याय बोर्ड के फैसलों पर उठे विवाद के बीच आया है. बोर्ड के फैसलों से पूरे देश में व्यापक आक्रोश फैल गया है. घटना के 15 घंटों के भीतर, दुखद पोर्श दुर्घटना में शामिल किशोर को तुरंत जमानत दे दी गई. विवाद को बढ़ाते हुए किशोर को सड़क दुर्घटनाओं पर निबंध लिखने का निर्देश दिया गया. इन कार्रवाइयों ने ऐसे मामलों से निपटने और इन दुखद घटनाओं में शामिल व्यक्तियों की जवाबदेही के बारे में गंभीर सवाल और चिंताएं खड़ी कर दी हैं.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)