अगर आप जल्द ही ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि भारतीय रेलवे 1 जनवरी, 2025 से ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव करने जा रही है. मौजूदा टाइम टेबल का 44वां एडिशन, 31 दिसंबर, 2024 तक ही प्रभावी रहेगा. यानी 31 दिसंबर 2024 को रात 12 बजे के बाद से नया टाइम टेबल लागू हो जाएगा. पिछले साल, भारतीय रेलवे ने ऑल इंडिया रेलवे टाइम टेबल – ट्रेन एट ए ग्लांस (TAG) जारी किया था, जो 1 अक्टूबर से प्रभावी हुआ. TAG भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें:- नई दिल्ली में करनी है नए साल की पार्टी, घर से निकलने से पहले जान लें दिल्ली पुलिस की ये ट्रैफिक एडवाइजरी
2025 में, रेल मंत्रालय की योजना सभी 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों, 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो) को टाइम टेबल में शामिल करने की है. पिछले साल पैसेंजर का कम्फर्ट और ट्रेनों की एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए 64 वंदे भारत ट्रेन और 70 एडिशनल सर्विसेज शुरू की गईं थी.
ये भी पढ़ें:- Weather Update: दिल्ली वालों बारिश से मिली राहत तो मत कर बैठना भूल, IMD का दूसरे टेंशन का अलर्ट, UP-बिहार में आने वाली आफत
वर्किंग टाइम टेबल
आमतौर पर, रेल मंत्रालय हर साल 30 जून से पहले ‘ट्रेन एट ए ग्लांस’ (TAG) वर्किंग टाइम टेबल जारी करता है, और नया टाइम टेबल 1 जुलाई से प्रभावी होता है. आपको बता दें कि महाकुंभ मेला 2025 की तैयारी में, भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) इस आयोजन में शामिल होने वाले लाखों भक्तों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें:- Government Holiday Calender 2025: जानें कब हैं सेंट्रल गवर्नमेंट की छुट्टियाँ, यहाँ देखें पूरा कैलेंडर
एक ऑफिशियल रिलीज के मुताबिक, लगभग 3,000 स्पेशल फेयर ट्रेनों के संचालन के साथ-साथ 1 लाख से ज्यादा यात्रियों को आश्रय देने की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा, इंडियन रेलवे की टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी ब्रांच ने त्रिवेणी संगम के पास एक लग्जरी टेंट सिटी, महाकुंभ ग्राम का निर्माण पूरा कर लिया है.
महाकुंभ ग्राम में ठहरने के लिए ऑनलाइन बुकिंग 10 जनवरी से 28 फरवरी तक ओपन रहेगी. IRCTC वेबसाइट के जरिए रिजर्वेशन आसानी से किया जा सकता है. इसके बारे में एडिशनल इन्फॉर्मेशन IRCTC और टूरिज्म डिपार्टमेंट की वेबसाइट और महाकुंभ ऐप पर अवेलेबल है.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)