खेल

रोहित का ‘मिशन’ वर्ल्ड कप 2027 होगा शुरू… फिटनेस के लिए बनाया मास्टर प्लान, इस शख्स के साथ करेंगे काम

ROHIT-SHARMA

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास की अटकलों पर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद विराम लगा दिया है. जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल था कि रोहित शर्मा का अगला मिशन कहीं वर्ल्ड कप 2027 तो नहीं. भले ही रोहित ने इसे लेकर सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन उनके अगले टारगेट का प्लान तैयार हो रहा है.

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास की अटकलों पर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद विराम लगा दिया है. जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल था कि रोहित शर्मा का अगला मिशन कहीं वर्ल्ड कप 2027 तो नहीं. भले ही रोहित ने इसे लेकर सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन उनके अगले टारगेट का प्लान तैयार हो रहा है. हिटमैन के खाते दो आईसीसी ट्रॉफी आ चुकी हैं, लेकिन अभी वर्ल्ड कप वाला काम अधूरा है जिसकी तैयारी हिटमैन अब करते नजर आ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- विराट समेत 5 भारतीय खिलाड़ी ICC चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट टीम में शामिल, पाकिस्तान की फिर बेइज्जती, न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ी

फिटनेस पर काम करेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा कुछ महीने बाद 38 साल के हो जाएंगे और 2027 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उनकी उम्र 40 होगी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल फिटनेस का होता है, जिसके चलते रोहित ट्रोलर्स के रडार में रहते हैं. हाल ही में एक कांग्रेस प्रवक्ता ने हिटमैन की फिटनेस पर सवाल खड़े किए थे. भले ही प्रवक्ता को खूब खरी-खोटी सुनने को मिली लेकिन रोहित अब खुद फिटनेस के लिए मास्टर प्लान बनाने जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:- India vs New Zealand Final: विराट कोहली 55 रन दूर, भारत-न्यूजीलैंड फाइनल में बड़ा रिकॉर्ड दांव पर

किसके साथ काम करेंगे रोहित?

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा अपनी फिटनेस और बल्लेबाजी में मदद के लिए टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ काम करने का प्लान बना रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके भविष्य के बारे में बहुत सारे फैसले आगामी आईपीएल 2025 में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेंगे. 

ये भी पढ़ें:- पिछली टीम से मिला धोखा…अब केएल राहुल नहीं बनना चाहते टीम का कप्तान, ठुकराया सामने से आया IPL टीम का ऑफर -रिपोर्ट

2027 को लेकर क्या बोले थे रोहित

कप्तान रोहित शर्मा ने 2027 वर्ल्ड कप को लेकर कहा था कि अभी फिलहाल वह इस बारे में नहीं सोच रहे हैं. आने वाले समय पर इस बारे में सोचा जाएगा. वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं खेलेंगे इसपर फिलहाल हिटमैन ने कुछ नहीं बोला है. लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वह अभी संन्यास लेने नहीं जा रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top