Crorepati Mutual Fund: कोटक इक्विटी हाइब्रिड फंड ने पिछले 25 साल में अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिए हैं. 25 साल पहले इस प्लान में 10 हजार रुपये की मंथली SIP करने वालों की मौजूदा फंड वैल्यू 2.65 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:-Bank Holiday: मंगलवार को बंद रहेंगे बैंक, जानें RBI ने क्यों दी है 11 फरवरी की छुट्टी
Crorepati Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में सही रणनीति और धैर्य के साथ निवेश करने से करोड़पति बना जा सकता है. इसके लिए आपको लॉन्ग टर्म निवेश, सही फंड का चुनाव और मार्केट की समझ होनी जरूरी है. इसी कड़ी में कोटक इक्विटी हाइब्रिड फंड (Kotak Equity Hybrid Fund) ने एसआईपी निवेशकों को मालामाल बना दिया है. फंड के लॉन्चिंग के समय से किसी निवेशक ने इस फंड में 10,000 रुपये का मंथली एसआईपी किया होता तो उसका निवेश 2.65 लाख करोड़ रुपये हो चुका होता.
ये भी पढ़ें:- Airtel का फिर बढ़ेगा रिचार्ज प्लान का दाम! कंपनी के MD ने कह दी मन की बात! जेब पर कितना पड़ेगा असर?
इस स्कीम के फंड मैनेजर अतुल भोले हैं. शुरुआत से लेकर अब तक इस फंड का CAGR 14.7 फीसदी रहा है. इस फंड ने करीब हर टाइम-फ्रेम में अपने बेंचमार्क से ज्यादा रिटर्न दिया है. इनमें 3 साल, 5 साल, 10 साल, 15 साल और 25 साल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- क्या है STP जिसे हाथों-हाथ ले रहे हैं निवेशक, पैसा बनाने में कैसे करता है मदद?
इक्विटी में 75 फीसदी निवेश
इस स्कीम के रेगुलेर प्लान का एनएवी 4 फरवरी, 2025 को 33.89 रुपये थी. इस फंड ने अलग-अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों के शेयर में निवेश किया है. 31 दिसंबर, 2024 को इस फंड ने अपना 75.07 फीसदी निवेश इक्विटी में किया था. 20.94 फीसदी निवेश डेट में किया था. 3.6 फीसदी कैश इक्विलेंट था. 0.4 फीसदी निवेश रियल एस्टेट में किया था.
ये भी पढ़ें:- बहुत आसान है ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना, डिलीवरी बॉय हो या हॉकर, सभी जान लें तरीका
फंड का गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में भी निवेश
इस फंड के डेट पोर्टफोलियो में भारत सरकार की सिक्योरिटीज हैं. इनकी मैच्योरिटी साल 2037, साल 2053, साल 2064, साल 2030 और साल 2063 में है. इनमें फंड का कुल निवेश 4.31 से 1.75 फीसदी के बीच है.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)