बिज़नेस

10 मार्च की सुबह-सुबह जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के भाव; क्या आज मिली राहत?

10 मार्च 2025 को पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और यहां कोई बदलाव या फिर संशोधन नहीं किया गया है. आखिरी बार बीते साल मार्च में पेट्रोल और डीजल के भाव को सस्ता किया गया था.

ये भी पढ़ें:- Infosys new wfh rule: WFH खत्म? इन्फोसिस का बड़ा फैसला, अब हर महीने 10 दिन ऑफिस आना जरूरी

घर से निकलने से पहले 10 मार्च के लिए जारी हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी जरूर ले लें. 10 मार्च के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है. 10 मार्च 2025 को पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और यहां कोई बदलाव या फिर संशोधन नहीं किया गया है. आखिरी बार बीते साल मार्च में पेट्रोल और डीजल के भाव को सस्ता किया गया था लेकिन उसके बाद से लेकर अबतक एक बार भी तेल कंपनियों की ओर से कोई राहत नहीं दी गई है. इतना ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है लेकिन इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान हैं. 

ये भी पढ़ें:- इनसाइडर ट्रेडिंग उल्लंघन के मामले में SEBI ने Nestle India को दी चेतावनी, जानें क्या है मामला

दिल्ली समेत दूसरे शहरों का हाल

शहर     पेट्रोल    डीजल
दिल्ली    94.72    87.62
मुंबई    103.44    89.97
कोलकाता    103.94    90.76
चेन्नई    100.85    92.44
बेंगलुरु    102.86    88.94
लखनऊ    94.65    87.76
नोएडा    94.87    88.01
गुरुग्राम    95.19    88.05
चंपडीगढ़    94.24    82.40
पटना    105.18    92.04

ये भी पढ़ें:- Gold Price Today: सोना एक सप्ताह में ₹1090 महंगा, 10 बड़े शहरों में ये है रेट; चांदी भी चढ़ी

OMCs जारी करती हैं दाम

बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, आखिरी बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था. इस दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था लेकिन इसके बाद से कोई राहत नहीं दी. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं. 

घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम

आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.  अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top