आज (13 फरवरी 2025) माघ माह की पूर्णिमा तिथि है। आज के दिन सौभाग्य योग और आश्लेषा नक्षत्र का शुभ संगोग भी बन रहा है। ऐसे में आज के राशिफल की बात करें तो दिन में कुछ राशि वालों को भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा।
13 February Ka Rashifal: आज (13 फरवरी 2025) माघ माह की पूर्णिमा तिथि है। आज के दिन सौभाग्य योग और आश्लेषा नक्षत्र का शुभ संगोग भी बन रहा है। ऐसे में आज के राशिफल की बात करें तो दिन में कुछ राशि वालों को भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा। धन लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे। आर्थिक स्थिति में पहले के मुकाबले सुधार देखने को मिलेगा। कुछ राशि वालों को आज नौकरी में अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है। वहीं कुछ राशि वालों को थोड़ा संभलकर रहना होगा। आज 12 फरवरी को आचार्य मानस शर्मा बता रहे हैं चंद्र राशि पर आधारित मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए आज का राशिफल
ये भी पढ़ें:–Rashifal 12 February: इन पांच राशि वालों को मिलेंगे नौकरी के अच्छे अवसर और होगा धन लाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके घर किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपकी इनकम तो बेहतर रहेगी और आप अपने खर्चों को भी आसानी से कर सकेंगे। परिवार में सदस्यों में कुछ अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। सभी सदस्य एकजुट नजर आएंगे। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं। आपकी किसी से बहस बाजी होने की संभावना है। यदि ऐसा हो, तो आप उसमें चुप लगाएं।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहने वाला है। भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, लेकिन बिजनेस में आपको जितने लाभ की उम्मीद थी, उतना न मिलने से मन थोड़ा परेशान रहेगा। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। आप किसी बात को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। आपको इनकम को बढ़ाने के कई अवसर मिलेंगे। आपको अपने दिल की जगह दिमाग की सुनना बेहतर रहेगा। आपको किसी गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा।
ये भी पढ़ें:–Rashifal 11 February: वृषभ, मिथुन और सिंह राशि वालों के अधूरे काम होंगे पूरे, पढ़ें दैनिक राशिफल
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए निवेश संबंधी मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखना होगा। आपके मन में किसी बात को लेकर संशय बना रहेगा, तो उस काम में बिल्कुल आगे ना बढ़े। नव विवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक को सकती हैं। आपकी प्रॉपर्टी को लेकर भाइयों से अनबन होने की संभावना है। यदि ऐसा हो, तो उसमें पिताजी की राय लेकर काम करें, तो बेहतर रहने वाला है। जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आप अपने काम में लापरवाही बिल्कुल ना करें। पारिवारिक सदस्यों से किसी बात को लेकर कहासुनी होने की संभावना है। बिजनेस में आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपकी किसी लापरवाही के कारण दूसरे आपका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे। आप किसी से अपनी मां की कोई बात शेयर न करें। आपको अपने आवश्यक खर्चों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें:–Rashifal 10 February: धनु, मकर और मीन राशि वालों को मिलती रहेगी एक के बाद एक खुशखबरी, पढ़ें दैनिक राशिफल
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्य क्षेत्र में आपको विरोधियों से सावधान रहना होगा। आप अपने घर की साज-सज्जा पर पूरा ध्यान देंगे और यदि आपको काम को लेकर कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको किसी सहयोगी की कोई बात बुरे लग सकती है। आपको कामों को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी। आपकी मेहनत रंग लाएगी। किसी सरकारी योजना में आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आपके ऊपर यदि कुछ कर्ज था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतार सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। लेनदेन के मामले में आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आपके काम में यदि कुछ रुकावट आ रही थी, तो वह भी दूर होंगी। किसी से आप बेवजह कहा सुनी में ना पड़े। आपको अपने किसी मित्र की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। धर्म-कर्म के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। यदि आपने किसी से धन उधार लेने का सोचा है, तो उसे आप वापस मांग सकते हैं। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:– तुलसी की सूखी लकड़ी से कर लें ये 3 उपाय, घर से कभी नहीं जाएंगी मां लक्ष्मी, धन-संपदा की होगी प्राप्ति
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आर्थिक क्षेत्रों में आप अच्छा लाभ कमाएंगे। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा और आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। नौकरी में भी प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। परिवार के सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आपको कामों को करने की शक्ति मिलेगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। सरकारी कामों में आपका पूरा ध्यान रहेगा। आप अपने मन में किसी तरह की कोई ऐसी बात ना रखें, जिससे की आपका मन परेशान हो। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा पद मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपने धन और समय दोनों को ध्यान में रखकर खर्च करने की आवश्यकता है, जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने साथी से मुलाकात हो सकती हैं। आपको कुछ अपरिचित लोगों से आपको दूरी बनाकर रखनी होंगी।
ये भी पढ़ें:-फूल और सीक वाली झाड़ू को एक साथ रखना शुभ या अशुभ? जानें किस दिशा में रखें और कहां नहीं? क्या कहता है वास्तु शास्त्र?
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ नये संपर्कों से लाभ लेकर आने वाला है। आपको अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। आपको कोई सहयोगी मित्र के रूप में आपका शत्रु हो सकता है। यदि आपको कोई शारीरिक समस्या चल रही थी, तो उसके लिए आप किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह मशवरा करें, नहीं तो उसके बढ़ने की संभावना है। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको अपने व्यापार की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए टेंशन भरा रहने वाला है। आपका स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन बना रहेगा, जिसे देखकर परिवार के सदस्य भी परेशान रहेंगे। आप किसी से कुछ भी बोल सकते हैं। आपको काम अधिक रहने के कारण मन परेशान रहेगा, लेकिन रक्त संबंधी रिश्तों में दूरियां आ सकती है, इसलिए आपको परिवार के सदस्यों को भी समय देना होगा। संतान के मनमौजी स्वभाव के कारण आपकी उनसे कहा सुनी हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को लेकर कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-हथेली की रेखाएं बताती हैं शादी के बारे में, एक से अधिक विवाह के मिलते हैं संकेत, जानें रेखा से जुड़ी खास बातें
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। दानपुण्य के कार्यों में भी आपकी काफी रुचि रहेगी। आपको अपने कामो में सुख शांति बनाए रखने की आवश्यकता है। सामाजिक में कार्यक्रम में आपकी अच्छी छाप रहेगी। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आपका कोई सरकारी काम यदि रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों को कोई बड़ा टेंडर मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
ये भी पढ़ें:- जमीन और मिट्टी पर चलने से एड़ी हो गई मैली, छूट नहीं रहे काले दाग, इस तरह करें क्लीन
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आलस्य को दूर भगाकर कामों को करने के लिए रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य पर भी थोड़ा ध्यान दें और कामों को सूझबूझ दिखाते हुए करें। कार्य क्षेत्र में किसी के बहकावे में ना आए, क्योंकि कोई आपको गलत मार्गदर्शन दे सकता है। मनोरंजन के कामों पर आप अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। मित्रों के साथ आप किसी पार्टी को करने की योजना भी बना सकते हैं। भाई व बहनों से चल रही अनबन भी दूर होगी। वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा।
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)