All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो खुशखबरी- मोदी सरकार करेगी 10 लाख रुपए तक की मदद, जानें डिटेल

modi

Business Opportunity: कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) के चलते पूरे देश में कई तरह के धंधे चौपट हो गए. कई कारोबार सिमट गए. लेकिन, अवसर तैयार खड़ा है. आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat Mission) बनने की राह में सबसे जरूरी है कि खुद को मजबूत बनाए जाए. PM Narendra Modi इस बात का जिक्र बार-बार करते हैं. मोदी सरकार (Modi Government) बंद हुए धंधे या कारोबार को फिर से खड़ा करने का मौका दे रही है.

अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो केंद्र सरकार (Central Government) इसमें आपकी मदद करेगी. छोटा कारोबार शुरू करने या फिर अपने पुराने काम को बढ़ाने के लिए सरकार ने 10 लाख रुपए तक के लोन की कई योजनाएं शुरू की हुई हैं.

मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) (Modi Government scheme in Hindi) की शुरुआत की थी. यह योजना वैसे लोगों के लिए ज्‍यादा कारगर है, जिन्‍हें बैंकों के नियम पूरा न कर पाने की वजह से अपना कारोबार शुरू करने के लिए कर्ज नहीं मिलता. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत हर वो इंसान लोन ले सकता है, जिसके नाम कोई कुटीर उद्योग है या जिसके पास पार्टनरशिप के दस्‍तावेज हैं.

तीन चरणों में मिलता है लोन

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत तीन चरणों में लोन दिए जाते हैं. सरकार ने इसे शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन योजना में बांटा है. 
शिशु लोन योजना-इस योजना के तहत कोई दुकान आदि खोलने के लिए 50,000 रुपये तक का लोन लिया जा सकता है.
किशोर लोन योजना-इस योजना में लोन की राशि 50,000 रुपए से 5 लाख रुपये तय की गई है.
तरुण लोन योजना-अगर आप कोई छोटा-मोटा उद्योग शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए तरुण लोन योजना में 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है.

कौन ले सकता है लोन?

PMMY सिर्फ छोटे व्‍यापारी और कारोबारियों के लिए है. अगर आप कोई बड़ा कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको इस योजना के तहत लोन (How to apply for Mudra loan) नहीं मिलेगा. छोटी असेंबलिंग यूनिट, सर्विस सेक्टर यूनिट, दुकानदार, फल/सब्जी विक्रेता, ट्रक परिचालक, खाद्य-सेवा इकाइयां, मरम्मत की दुकानें, मशीन परिचालन, लघु उद्योग, दस्तकार, फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने के लिए इस योजना के तहत लोन लिया जा सकता है.

कहां से मिलेगा लोन?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत किसी भी सरकारी बैंक, ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक, प्राइवेट बैंक या विदेशी बैंकों से लोन लिया (Apply for Mudra loan) जा सकता है. आरबीआई ने 27 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट बैंक, 31 ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस संस्थान और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को मुद्रा लोन बांटने के लिए अधिकृत किया गया है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mudra.org.in पर पूरी डीटेल्स मौजूद हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top