All for Joomla All for Webmasters
टेक

भारत में हुआ रिकॉर्ड डिजिटल लेनदेन, Google Pay को पीछे पीछे PhonePe बना लीडिंग UPI ऐप, जानिए Paytm और अन्य ऐप की रैकिंग

google_pay

नई दिल्ली, टेक डेस्क। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म यूपीआई (UPI) ट्रांजैक्शन के जुलाई 2021 के आंकड़ों को जारी कर दिया गया है। इस लिस्ट में PhonePe ऐप भारत का लीडिंग यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ऐप बनकर उभरा है। PhonePe ऐप से जुलाई 2021 में कुल 1.4 बिलियन ट्रांजैक्शन किये गये हैं, जिसका कुल मार्केट शेयर करीब 46 फीसदी रहा है। इस लिस्ट में Google Pay पीछे छूटता नजर आ रहा है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के जारी आंकड़ों के मुताबिक PhonePe ऐप से जुलाई 2021 में कुल 2,88,572 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है।

Google Pay रहा दूसरे पायदान पर 

PhonePe के बाद दूसरे पायदान पर Google Pay का नंबर आता है। जुलाई 2021 के आंकड़ों के मुताबिक Google Pay ऐप से 1,119.16 मिलियन यानी 2,30,874 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है। वही Paytm Payments बैंक ऐप से करीब 387.06 मिलियन का ट्रांजैक्शन किया गया है, जो करीब 46,406 करोड़ रुपये था। इस दौरान Paytm payment बैंक का मार्केट शेयर करीब 14 फीसदी रहा है। वही Google Pay का मार्केट शेयर करीब 34.35 फीसदी रहा है। 

हुआ रिकॉर्ड डिजिटल देनदेन 

पिछले माह के ट्रांजैक्शन के मुकाबले जुलाई 2021 में PhonePe से करीब 15 फीसदी की ग्रोथ हासिल की गई है। इसी तरह Google Pay से करीब 5 फीसदी और Paytm पेमेंट बैंक ऐप में करीब 18.50 फीसदी की ग्रोथ हासिल की गई है। NPCI की गाइडलाइंस के मुताबिक थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप जैसे PhonePe, Google Pay का कुल मार्केट शेयर 30 फीसदी रहा है। अगर जुलाई 2021 के कुल UPI ट्रांजैक्शन की बात करें, तो कुल UPI ट्रांजैक्शन करीब 3,247.82 मिलियन रहा है, जो पहली बार 6 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है।

किस UPI ऐप से कितना हुआ ट्रांजैक्शन

ऐपवॉल्यूमवॉल्यूम 
​PhonePe ​1492.09 मिलियन​288,572 करोड़ रुपये
​Google Pay​1119.16 मिलियन ​230,847 करोड़ रुपये
Paytm Payments Bank App​387.85 मिलियन  ​46,406 करोड़ रुपये
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top