All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

PNB अपने ग्राहकों को दे रहा पूरे 23 लाख का फायदा, आप भी खुलवा लें ये खाता, जानें कैसे?

Pnb

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank) में खाता रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बैंक अपने ग्राहकों को 30 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है, लेकिन ये फायदा सिर्फ नौकरी करने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा. अगर आप नौकरी करते हैं तो आप फटाफट बैंक में ये खाता खुलवा लीजिए. बता दें इस खाते का नाम पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB MySalary Account) है. इसमें बैंक की तरफ से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. आइए आपको इस खाते के बारे में डिटेल में बताते हैं-

>> इस खाते में बैंक की ओर से ग्राहकों को 20 लाख रुपये तक के फ्री बीमा की सुविधा दी जाएगी.
>> इस खाते में 10 हजार से लेकर 25 हजार प्रति माह तक सैलरी वालों को सिल्वर कैटेगिरी में रखा गया है.
>> इसके अलावा 25001 रुपये से लेकर 75000 वालों को गोल्ड की कैटेगिरी में रखा गया है.
>> 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये वालों को प्रीमियम कैटेगिरी में रखा है.
>> वहीं, 150001 रुपये से ज्यादा सैलरी वालों को प्लैटिनम कैटेगिरी में रखा गया है.

PNB ने किया ट्वीट
पीएनबी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अपनी Salary को बेहतर manage करना चाहते हैं? तो PNB MySalary Account पर खुलवाएं. इसके अलावा व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के साथ-साथ ओवरड्राफ्ट और स्वीप सुविधा भी पाएं.

पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB MySalary Account)

कैसे मिलेगा 3 लाख का फायदा
आपको बता दें बैंक की ओर से ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है. सिल्वर कैटिगिरी वालों को 50 हजार रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा गोल्ड वालों को 150000, प्रीमियम वालों को 225000 और प्लेटिनम वालों को 300000 रुपये कर ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.

इस लिंक पर करें विजिट
अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://www.pnbindia.in/salary-saving-products.html पर विजिट कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top