All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp Call Recording Tips: WhatsApp पर भी कर सकेंगे कॉल रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम

whatapp

WhatsApp यूजर्स अक्सर ऐप के जरिए कॉल करते हैं और कई बार कॉल को रिकॉर्ड करने की भी जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में हम आपको एक खास ट्रिक बता रहे हैं, जिसके जरिए आप व्हाट्सऐप पर भी कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे.

पहले फोन में रिकॉर्डिंग का ऑप्शन आता था. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ते गई स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए. इनमें किसी भी फोन कॉल को रिकॉर्ड करने का विकल्प कंपनियों की तरफ से दिया जाने लगा. वहीं अब लोग इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के जरिए भी कॉल करने लगे हैं, लेकिन व्हाट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी के चलते ऐप में रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं देता है. ऐसे में अब सवाल है कि क्या व्हाट्सऐप पर भी कॉल रिकॉर्डिंग की जा सकती है तो इसका जवाब है हां.

काम की है ये ट्रिक
भले ही WhatsApp अपने यूजर्स कॉल रिकॉर्ड करने का ऑप्शन नहीं देता हो लेकिन एक ट्रिक है जिसके जरिए यूजर्स किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना होगा. इसकी मदद से आप कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए कारगर है. आइए जानते हैं इनमें व्हाट्सऐप पर कैसे कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

एंड्रॉयड फोन में ऐसे कर सकते हैं कॉल रिकॉर्ड

अगर आप एंड्राइड फोन इस्तेमाल करते हैं तो कॉल रिकॉड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी.
आप अपने फोन में cube call recorder या कोई भी दूसरा ऐप डाउनलोड कर लें.
अब एप को ओपन करें और वॉट्सऐप पर जाएं. अब आपको जिसकी कॉल रिकॉर्ड करनी है उस व्यक्ति को कॉल करें.
अगर आपको ऐप में क्यूब कॉल विजेट दिखे, तो समझ जाना कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है.
अगर किसी वजह से फोन में error दिखे तो आपको फिर से ऐप को ओपन करना होगा.
अब ऐप की सेटिंग में जाएं यहां वॉयस कॉल में force voice पर क्लिक करें.

iPhone में ऐसे होगी रिकॉर्डिंग

अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको Mac की हेल्प से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं.
इसके लिए आपको अपने आईफोन को लाइटनिंग केबल के जरिए Mac से कनेक्ट करना होगा.
अब फोन में लिखा आएगा ट्रस्ट दिस कंप्यूटर आपको इस पर क्लिक करना है.
मैक से पहली बार फोन को कनेक्ट कर रहे हैं तो आपको quick time ऑप्शन पर जाना होगा.
अब आपको यहां फाइल सेक्शन में न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प दिखेगा. यहां रिकॉर्ड बटन पर क्लिक कर दें.
अब पूरे प्रोसेस के बाद क्विकटाइम रिकॉर्ड बटन को दबाएं और वॉट्सऐप कॉल करें.
जैसे ही आपकी कॉल कनेक्ट होगी, यूजर आइकन को एड कर लें, अब आपका फोन रिसीव होते ही रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी.

नोट- आपको बता दें कि हम इस ऐप की सिर्फ आपको जानकारी दे रहे हैं आप चाहें तो ये ऐप डाउनलोड करें. अगर आपको इस तरह की ऐप्स पर विश्वास नहीं है या किसी तरह का खतरा मानते हैं तो ये ऐप्स बिल्कुल डाउनलोड न करें. व्हाट्सऐप आपको इस तरह का कोई फीचर नहीं देता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top