All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Krsnaa Diagnostics या दूसरी कंपनी का शेयर आपके खाते में आया या नहीं, ऐसे करें चेक

ipo

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International), विंडलास बायोटेक (Windlas Biotech), एक्सारो टाइल्स (Exxaro Tiles) और कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics) के आईपीओ का अलॉटमेंट आज फाइनल हो सकता है। बता दें कि इन कंपनियों के IPO बीते हफ्ते Subscription के लिए खुले थे और इन्‍हें शानदार रिस्‍पांस मिला।

चेक करें शेयर मिले या नहीं

जिन निवेशकों को देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International), विंडलास बायोटेक (Windlas Biotech), एक्सारो टाइल्स (Exxaro Tiles) और कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics) के IPO में शेयर अलॉट हुए हैं वे DEMAT अकाउंट में चेक कर सकते हैं। इसके अलावा दूसरा तरीका BSE और दूसरी वेबसाइट से भी चेक करने का है।

IPO रजिस्ट्रार ASBA की बेबसाइट पर जाएं।

कंपनी के IPO को सेलेक्ट करें।

ऐप्लीकेशन नंबर दे रहे हैं तो ASBA या NON-ASBA सेलेक्ट करें और एप्लीकेशन नंबर एंटर करें।

DPID या Client ID दे रहे हैं तो डिपोजडिटरी में NSDL या CDSL सेलेक्ट करें और DPID या Client ID एंटर करें।

PAN सेलेक्ट कर रहे हैं तो उसे भरें। शेयर स्टेटस दिख जाएगा।

BSE पर कैसे करें चेक

वेबसाइट www.bseindia.com पर जाएं।

इसके बाद Issue type में Equity सेलेक्ट करें।

इश्यू के नाम में अपने शेयर को चुनें।

एप्लीकेशन नंबर भरें और पैन भरने के बाद Search बटन पर क्लिक करें।

Devyani International का आईपीओ

Devyani International के आईपीओ को निर्गम के अंतिम दिन 116.71 गुना अभिदान मिला। देवयानी पिज्जा हट, KFC और कोस्टा कॉफी की भारत में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है। कंपनी के 1,833 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 13,13,77,91,700 शेयरों की बोलियां मिलीं। आईपीओ का आकार 11,25,69,719 शेयरों का है। पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 95.27 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 213.06 गुना तथा खुदरा निवेशकों के खंड को 39.51 गुना अभिदान मिला। आईपीओ के तहत 440 करोड़ रुपये के नए शेयरों की पेशकश की गई है। साथ ही 15,53,33,330 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाई गई है।

Krsnaa Diagnostics का आईपीओ

Krsnaa Diagnostics का आईपीओ 64.36 गुना सब्सक्राइब हुआ। इश्यू का कुल आकार 71,12,099 शेयरों का है जबकि इसे 45,76,99,740 शेयरों के लिए बोलियां मिली। क्यूआईबी कैटगरी में इसे 49.83 गुना, एनआईआई कैटगरी में 116.30 गुना और रीटेल इनवेस्टर्स कैटगरी में 41.80 गुना बोलियां मिली।

Windlas Biotech IPO

दवा बनाने के क्षेत्र से जुड़ी कंपनी विंडलास बायोटेक लि. के आईपीओ को IPO को अंतिम दिन 22.46 गुना बोलियां मिलीं। विंडलास बायोटेक फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन कंपनी है। NSE के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के लिए 13,77,39,750 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इश्यू का आकार 61,36,252 शेयरों का था। QIB खंड को 24.40 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 15.73 गुना और खुदरा निवेशकों के खंड को 24.27 गुना अभिदान मिला।

Exxaro Tiles IPO

Exxaro Tiles के आईपीओ को अंतिम दिन 22.58 गुना बोलियां मिली थीं। इश्यू का आकार 1,14,50,675 शेयरों का है जबकि इसे 25,85,55,625 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। QIB कैटगरी में 17.67 गुना, एनआईआई कैटगरी में 5.36 गुना और रीटेल इनवेस्टर्स कैटगरी में 39.90 गुना बोलियां मिली थीं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top