All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

Liver damage early signs in hindi : शरीर में होने वाले ये 5 अनचाहे बदलाव देते हैं लिवर में खराबी का संकेत, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

liver

लिवर सिरोसिस की स्थिति में लिवर के डैमेज्ड टिश्यू धीरे-धीरे लिवर के हेल्दी टिश्यू की जगह ले लेते हैं, जिससे लिवर का काम करना मुश्किल हो जाता है।

हमारे शरीर को अगर सही काम करना है तो उसके लिए जरूरी है कि हमारी पाचन तंत्र सही तरीके से काम करे और पाचन तंत्र तब सही तरीके से काम करेगा जब लिवर दुरुस्त होगा। यूं तो लिवर से जुड़े ढेर सारे रोग हैं, जो किसी व्यक्ति को परेशान करते हैं लेकिन लिवर सिरोसिस, जिसे लिवर स्कार या फाइब्रोसिस भी कहा जाता है, विभिन्न प्रकार की लिवर से संबंधित समस्याओं जैसे हेपेटाइटिस और शराब की लत के कारण होता है। लिवर सिरोसिस की स्थिति में लिवर के डैमेज्ड टिश्यू धीरे-धीरे लिवर के हेल्दी टिश्यू की जगह ले लेते हैं, जिससे लिवर का काम करना मुश्किल हो जाता है। आइए जानते हैं शरीर में होने वाले ऐसे 5 बदलाव, जो बताते हैं कि आप हो गए हैं इस बीमारी का शिकार।

5 संकेत, जो बताते हैं आप हो गए हैं लिवर सिरोसिस का शिकार

जरा सी चोट लगने पर खून बहना

आप शायद न जानते हों कि हमारा लिवर विटामिन K नाम का विटामिन बनाने का काम करता है, जिसकी मदद से शरीर एक प्रोटीन बनाता है, जो ब्लड क्लॉट बनाने के लिए जरूरी होता है। इसके अलावा, लिवर पुराने या पहले डैमेजड रक्त कोशिकाओं को भी नष्ट करने में मदद करता है। जब लिवर को नुकसान पहुंचता है तो यह पर्याप्त प्रोटीन नहीं बना पाता है और समस्या विकराल रूप लेने लगती है।

त्वचा और आंखों में पीलापन बढ़ना

त्वचा और आंखों में पीलापन बढ़ने की समस्या को पीलिया कहा जाता है, जिसमें हमारी स्किन और सफेद रक्त कोशिकाएं पीली पड़ने लग जाती हैं। लिवर से निकलने वाले बिलीरुबिन के हाई लेवल के कारण स्किन का रंग पीला हो जाता है। जब लिवर को चोट पहुंचती है तो यह शरीर में पित्त की मात्रा को नियंत्रित करने में विफल रहता है, जिससे भी शरीर पर पीलापन बढ़ जाता है।

पैरों, पंजों या टखनों में सूजन

शरीर में जब एल्ब्यूमिन नाम के प्रोटीन के उत्पादन की कमी हो जाती है तो पैरों, पंजों और टखनों में सूजन आ जाती है, जिसे एडिमा भी कहते हैं। यह प्रोटीन रक्त को रक्त वाहिकाओं से आसपास के ऊतकों में रिसने से रोकता है। जब शरीर में कम प्रोटीन होता है तो ये तरल पदार्थ रक्त वाहिकाओं में जमा होने लगते हैं, जिससे सूजन बढ़ने लगती है।

पेट में पानी का जमा होना

अगर कोई व्यक्ति क्रॉनिक लिवर की बीमारी से पीड़ित है तो उसके पेट में तरल पदार्थ जमा हो सकता है जिससे पेट में गड़बड़ी हो सकती है। इससे आपका पेट टाइट और फूला हुआ भी दिखाई सकता है। लिवर में किसी प्रकार की दिक्कत पेट की परत और अंगों के बीच की जगह में तरल पदार्थ जमा करने का काम करती है।

वजन कम होना

अगर आपका वजन बिना डाइटिंग और एक्सरसाइज के कम हो रहा है तो ये चिंता का कारण हो सकता है। यह अक्सर लिवर सिरोसिस का प्रारंभिक संकेत होता है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। अगर आप अपने शरीर के वजन में लगातार गिरावट देख रहे हैं तो आपको अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top