Post office: पोस्ट ऑफिस ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance) में रोजाना लगाएं 95 रुपये बदले में मिलेंगे 14 लाख रुपये.
नई दिल्ली: पोस्ट ऑफिस (Post Office) की योजनाएं निवेशकों को बंपर रिटर्न दे रही है और इसमें किसी भी तरह के पैसे का रिस्क भी नहीं है. आपको पैसों की सरकारी गारंटी मिलती है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस (post office scheme) की एक ऐसी खास स्कीम के बारे में बताते हैं, जिसके जरिए आप आसानी से 14 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं. बता दें 14 लाख रुपये के लिए आपको हर रोज सिर्फ 95 रुपये का निवेश करना होगा. पोस्ट ऑफिस की इस खास स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance) है.
यह पॉलिसी उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जिन्हें समय-समय पर पैसे की जरूरत होती है. तो आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में
>> इस पॉलिसी की अवधि 15 साल और 20 साल है
>> पॉलिसी लेने की न्यूनतम आयु 19 साल
>> 15 वर्ष की पॉलिसी लेने की अधिकतम आयु 45 वर्ष है
>> 20 साल की पॉलिसी लेने के लिए प्रवेश की अधिकतम 40 साल है
>> इस स्कीम का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है
>> इसमें अधिकतम 20 लाख रुपये तक का सम एश्योर्ड मिलता है
पॉलिसी के फायदे-
1. 15 साल की पॉलिसी- 6 साल, 9 साल और 12 साल पूरे होने पर 20% और मैच्योरिटी पर अर्जित बोनस के साथ 40 दिया जाता है.
2. 20 साल की पॉलिसी- 8 साल, 12 साल और 16 साल पूरे होने पर 20% और मैच्योरिटी पर अर्जित बोनस के साथ 40% दिया जाता है.
जानें क्या है पोस्ट ऑफिस का प्लान?
Post Office का यह एंडोमेंट प्लान है, इसमें आपको मनी बैक के साथ-साथ मैच्योरिटी पर एकमुश्त पैसे दिये जाते हैं. रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम की शुरुआत भारत सरकार ने 1995 में की थी. इसी के तहम ग्राम सुमंगल स्कीम भी आता है. इसेक तहत पांच और भी बीमा स्कीम ऑफर किये गये हैं.
कैसे मिलेगें 14 लाख रुपये?
मान लीजिए कोई 25 साल का व्यक्ति 7 साल सम एश्योर्ड के साथ एक पॉलिसी खरीदता है. तो उसका सालाना प्रीमियम 32,735 रुपये आयेगा. छमासिक प्रीमियम 16,715 रुपये और तिमाही प्रीमियम 8449 रुपये आएगा. इस प्रकार व्यक्ति को हर महीनें 2853 रुपये देने होंगे. मतलब करीब 95 रुपये हर दिन प्रीमियम के रूप में देने होंगे. इस पॉलिसी 20 साल के लिए होगी. आपको 8वें, 12वें और 16वें साल 20-20 प्रतिशत के हिसाब से 1.4-1.4 लाख रुपये मनी बैक के रूप में दे दिये जाते हैं. जैसे ही 20 साल पूरा होता है.
बोनस की बात की जाय तो इस स्कीम में प्रति हजार हर साल 48 रुपये बोनस मिलता है. सात लाख रुपये सम एश्योर्ड का बोनस एक साल में 33,600 रुपये हुआ. 20 साल के लिए यह रकम 6.72 लाख रुपये हो गये. 20वें साल आपको बाकी बचे 2.8 लाख रुपये भी मिलेंगे. सभी पैसों को जोड़ दें तो 20 साल में आपको कुल 19.72 लाख रुपये मिलते हैं.
