All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Quick Makeup Tips: सिर्फ 10 मिनट में करना चाहती हैं मेकअप? अपनाएं ये 5 स्टेप्स

mekap

uick Makeup Tips:  कामकाजी महिलाओं को घर से साथ ही ऑफिस का भी काम संभालना होता है, ऐसे में खुद का ख्याल रखने का महिलाओं को समय नहीं मिल पाता. महिलाओं को लगता है कि मेकअप करने में काफी ज्यादा टाइम बर्बाद होता है, लेकिन ऐसा नहीं है. आज हम  आपके लिए मेकअप के कुछ क्विट और आसान टिप्स लेकर आए है जिन्हें अपनाकर आप 10 मिनट में तैयार हो सकती हैं. आइए जानते हैं

स्टेप 1- राखी से समय पर गर्मी का मौसम रहता है. ऐसे में अगर आप चाहती है कि आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रहे तो इसके लिए मेकअप करने से पहले चेहरे की आइसिंग करनी बहुत जरूरी है. इससे चेहरे के ओपन पोर्स छोटे हो जाते हैं. साथ ही स्किन पर ग्लो भी आता है

स्टेप 2- आइसिंग के बाद जरूरी होता है कि आप अपनी स्किन की टोनिंग करें. ऐसे में चेहरे के हिसाब से टोनर चुनें. अगर टोनर नहीं है तो गुलाबजल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. 

स्टेप 3- टोनिंग के बाद अब आप फाउनडेशन का इस्तेमाल करें. अगर आपके पास फाउंडेशन नहीं है तो आप सिर्फ कॉम्पेक्ट पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

स्टेप 4- आइशैडो लगाने की जगह आप काजल, आईलाइनर और मस्कारे का इस्‍तेमाल करें. साथ ही अपनी आईब्रो को डार्क ब्राउन आईब्रो पेंसिल से डिफाइन करें.

स्टेप 5- लास्ट में मेकअप को कंपलीट करने के लिए आप अपनी स्किन के हिसाब से लिपस्टिक लगाएं. अगर आपके होंठ पतले हैं तो आपको पहले लिप लाइनर से आउटलाइन बना कर होंठों के शेप को डिफाइन करना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top