All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Bhuj Release Time: बस चंद घंटों का इंतज़ार, जानें- कितने बजे रिलीज़ होगी अजय देवगन की ‘भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया’

bhuj

नई दिल्ली, जेएनएन। 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फ़िल्म शेरशाह के बाद आज अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज़ हो रही है। अगर फ़िल्म का आप बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं तो आपका इंतज़ार बस चंद घंटों में ख़त्म होने वाला है। 

भुज के रिलीज़ टाइम की जानकारी काजोल ने दी है। काजोल ने फ़िल्म की थिएटर स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया था। अपने अनुभव को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- लम्बे वक़्त बाद मेरा थिएटर एक्सपीरिएंस। रियल लाइफ़ के सभी एक्शन हीरो को मेरा सलाम, जो हमें रोज़ सुरक्षित रखते हैं। भुज आज डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर शाम 5.35 बजे रिलीज़ होगी।

क्या है कहानी

भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया ऐसे मौक़े पर आ रही है, जब इस ऐतिहासिक जंग को 50 साल पूरे हो रहे हैं। अजय भारतीय वायु सेना के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के किरदार में हैं, जो उस समय भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज थे। 1971 में पाकिस्तान ने ऑपरेशन चंगेज़ ख़ान लॉन्च किया था।

पाकिस्तान ने 14 दिनों में 35 बार भुज एयरफील्ड पर 92 बमों और 22 रॉकेटों से हमला किया था। दुश्मन ने युद्ध के दौरान एयर बेस को तबाह कर दिया था। तब विजय ने नज़दीक स्थित माधापुर गांव की 300 महिलाओं के साथ मिलकर एयर बेस तैयार किया था, ताकि भारतीय वायु सेना के विमान उतर सकें।

संजय दत्त निभा रहे यह रोल

संजय दत्त स्थानीय ग्रामीण रणछोड़दास पागी के रोल में हैं। एमी विर्क विक्रम सिंह बाज जेठज के किरदार में हैं। सोनाक्षी के किरदार का नाम सुंदरबेन जेठा है। वहीं, नोरा हीरा रहमान नाम का किरदार निभा रही हैं। शरद केल्कर और प्रणिता सुभाष भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। भुज का निर्माण अजय देवगन ने किया है, जबकि निर्देशन अभिषेक दुधइया का है।

अजय की आख़िरी फ़िल्म तान्हाजी

बतौर एक्टर बात करें तो अजय की आख़िरी रिलीज़ फ़िल्म तानाजी- द अनसंग वॉरियर है, जो 2020 की शुरुआत में रिलीज़ हुई थी। अजय की बतौर निर्माता त्रिभंग नेटफ्लिक्स और द बिग बुल डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर आ चुकी हैं। अजय अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्म मे-़डे का निर्देशन भी कर रहे हैं। इसके अलावा अजय संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी, एसएस राजामौली की आरआरआर, अमित शर्मा की मैदान और इंद्र कुमार की थैंक गॉड में दिखेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top