All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

m-Aadhaar, PVC card Aadhaar… क्या आपको पता है कितने तरह का होता है आधार? जरूर जानिए

Aadhaar Card

आधार नंबर सिर्फ एक ही होता है. इस नंबर में आपका नाम, फोटो, जन्म तिथि, पता, बायोमेट्रिक होता है. बायोमेट्रिक को हर 5 साल में अपडेट किया जाता है. वहीं पता और दूसरे बदलाव के लिए यूआईडीएआई ने अपनी वेबसाइट पर नियम प्रदर्शित किए है. 

नई दिल्ली: 

आपका आधार (Aadhaar) अब आपकी पहचान बन चुका है. अब लगभग सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने आधार नंबर अनिवार्य कर दिया है. बिना आधार के अब कई योजनाओं में रजिस्ट्रेशन तक नहीं हो पाता है. ऐसे में जिन लोगों के पास आधार नंबर नहीं है, उन्हें तत्काल नजदीकी आधार केंद्र जाकर आधार नंबर के लिए नामांकन करना चाहिए. अब तो आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने बाल आधार बनाना भी शुरू कर दिए है. लेकिन क्या आपको पता है कि आधार कार्ड कितने प्रकार का होता है और कितने तरीकों से आप अपने आधार कार्ड रखते हैं?

आधार नंबर सिर्फ एक ही होता है, लेकिन आपको आधार कई फॉर्म में मिल सकता है. आपके आधार कार्ड में आपका नाम, फोटो, जन्म तिथि, पता, बायोमेट्रिक होता है. बायोमेट्रिक को हर 5 साल में अपडेट किया जाता है. वहीं पता और दूसरे बदलाव के लिए यूआईडीएआई ने अपनी वेबसाइट पर नियम बताए हैं.

आधार कार्ड के प्रकार-

साधारण आधार कार्ड

UIDAI डाक के जरिए जिस कार्ड को आपके घर भेजती है, वह साधारण आधार कार्ड होता है. इसमें एक मोटे रंगीन कागज पर आधार नंबर, जन्मतिथि, फोटो, पता, लिंग की जानकारी प्रिंट होती है. कई लोग इसी रंगीन प्रिंट आउट को लेमिनेशन करवा अपने साथ रखते है.

e-Aadhaar

इस तरह के आधार का मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक आधार कॉपी, जो कि पासवर्ड से प्रोटेक्टेड होती है. e-Aadhaar पीडीएफ फॉर्मेट में UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. या फिर अपने मेल पर मंगवाया जा सकता है. e-Aadhaar को खोलने के लिए पासवर्ड की जानकारी के लिए निर्देश दिए जाते हैं. इस तरह के आधार को लंबे समय तक इलेक्ट्रॉनिक रूप में सुरक्षित रखा जा सकता है. इसमें भी UIDAI के द्वारा घर भेजे जाने वाले आधार की तरह सभी जानकारियां लिखी होती है.

m-Aadhaar

m-Aadhaar का मतलब होता है मोबाइल पर आधार ऐप. प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें आधार नम्बर की जानकारी को एक बार भरकर आप उसे सुरक्षित रख सकते हैं. m-Aadhaar मोबाइल में ही QR कोड के रूप में सुरक्षित रहता है. आप जरूरत पड़ने पर QR कोड को स्कैन कर आधार कार्ड की जानकारी को निकाल सकते हैं. या फिर m-Aadhaar का मोबाइल पर स्क्रीनशॉट लेकर प्रिंट आउट ले सकते हैं.

PVC आधार कार्ड

यह एटीएम कार्ड की तरह यह एक रंगीन प्लास्टिक का एक कार्ड होता है. इस कार्ड में आगे और पीछे की तरफ QR कोड प्रिंट होता है. इस रंगीन PVC कार्ड के ऊपर आधार नंबर, फ़ोटो, घर का पता, जन्मतिथि, लिंग की जानकारी के साथ होलोग्राम भी प्रिन्ट होता है. UIDAI की वेबसाइट पर 50 रुपये की फीस ऑनलाइन चुकाकर PVC आधार कार्ड बनवाया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top