All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Vodafone Idea Q1 Results: पहली तिमाही में कंपनी को हुआ 7,319 करोड़ रुपये का घाटा

vi

Vodafone Idea Q1 Results: कर्ज के बोझ से दबी निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) को 30 जून, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7,319 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा (consolidated loss) हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में कंपनी को 25,460 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

कैसा रहा कंपनी का परफॉरमेंस

Vodafone Idea को पहली तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय (consolidated revenue) करीब 14 प्रतिशत घटकर 9,152.3 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले 2020-21 की पहली तिमाही में 10,659.3 करोड़ रुपये थी.

कंपनी पर है इतना कर्ज

पहली तिमाही के अंत तक Vodafone Idea का कुल सकल ऋण (Gross Debt) 1,91,590 करोड़ रुपये था. इसमें 1,06,010 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम भुगतान की प्रतिबद्धता (spectrum payment obligations) तथा 62,180 करोड़ रुपये की समायोजित सकल राजस्व (AGR) देनदारी शामिल है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत तक Vodafone Idea के पास नकदी और नकदी समतुल्य राशि (Cash and cash equivalents) 920 करोड़ रुपये थी. इस तरह कंपनी पर शुद्ध रूप से 1,90,670 करोड़ रुपये के कर्ज का बोझ (net debt of Vodafone Idea) था.

वीआईएल के एमडी और सीईओ रविंदर टक्कर (VIL MD and CEO Ravinder Takkar) ने कहा, “हम अपनी रणनीतियों के क्रियान्वयन पर ध्यान दे रहे हैं, जिससे अपने ग्राहकों को आगे रख सके. हमारी लागत को महत्तम करने की योजना पटरी पर है. हम कोष जुटाने के लिए संभावित निवेशकों के साथ बातचीत कर रहे हैं.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top