All for Joomla All for Webmasters
टेक

whats app ने भारत में शुरू किया पेमेंट बैकग्राउंड सर्विस, जानिए क्या होगा फायदा

WhatsApp

Whats App news: मैसेजिंग कारोबार की दिग्गज कंपनी व्हाट्स एप ने भारत में अपने यूजर के लिए पेमेंट बैकग्राउंड शुरू कर दिया है। व्हाट्स एप की इस सुविधा से अब भारत के whats app यूजर भी अपने दोस्तों और परिजनों को पैसे भेजने के साथ इमोजी भी भेज सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि व्हाट्स एप का पेमेंट बैकग्राउंड सॉल्यूशन खास तौर पर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

कितने बैंक जुड़े हैं व्हाट्स एप से?

WhatsApp की पेमेंट सर्विस शुरू होने के साथ ही अब इस इंस्टेंट मैसेजिंग एप के यूजर्स चैट करने की तरह पैसे का लेनदेन भी कर सकते हैं। NPCI और UPI के साथ मिलकर शुरू की गई इस पेमेंट सेवा से 227 बैंक के ग्राहक पैसे का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। व्हाट्स एप का पेमेंट फीचर नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम पर आधारित है। NPCI ने पिछले साल नवंबर महीने ही WhatsApp को पेमेंट सेवा शुरू करने की मंजूरी दी थी।

Whats app का बयान

व्हाट्स एप पेमेंट के निदेशक मनेश महात्मे ने कहा, “पेमेंट बैकग्राउंड के साथ हमारा उद्देश्य भारत के whats app यूजर के लिए एक बेहतर अनुभव उपलब्ध कराना है। हमारा मानना है कि डिजिटल पेमेंट सिर्फ एक ट्रांजेक्शन नहीं है, बल्कि इससे लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं।”

सिर्फ पेमेंट नहीं, बैकग्राउंड भी

भारत में WhatsApp यूजर्स अब ऐप से अपने दोस्तों को पैसे भेजते समय पेमेंट बैकग्राउंड भी जोड़ सकेंगे। Whats App का यह फीचर केवल भारतीय यूजर के लिए बनाया गया है। Facebook के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप व्हाट्स एप कहना है कि यह फीचर लोगों को पैसे भेजने के साथ-साथ उनकी भावना को व्यक्त करने में भी मदद करेगा।

कैसे करें यूज

अगर आप राखी पर अपनी बहन को पैसे भेज रहे हैं, तो आप पेमेंट करते वक्त रक्षाबंधन की बैकग्राउंड जोड़ सकते हैं। इसी तरह, किसी के जन्मदिन के मौके पर आप केक और मोमबत्ती के साथ पेमेंट बैकग्राउंड चुन सकते हैं। WhatsApp द्वारा घोषित नया फीचर हर पेमेंट के पीछे की कहानी को जीवंत बनाने में मदद करता है।

भारत में व्हाट्स एप के 40 करोड़ यूजर

इससे पहले नवंबर में भारत में वॉट्सऐप का यूजरबेस करीब 40 करोड़ यूजर का था। फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा, “हम नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ काम कर रहे थे जो हर चीज को देखते हुए पेमेंट का सिक्योर और भरोसेमंद होना तय करता है। हमने भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के जरिए ऐसा कर लिया है, जिसकी मदद से आसानी से यूजर्स अलग-अलग एप पर सर्विसेज देने वाली कंपनियों के लिए पेमेंट कर सकते हैं।”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top