All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

गांव में भी नहीं होगी कैश की कमी! स्पाइस मनी ने माइक्रो ATM को लेकर किया बड़ा ऐलान

rupee

ग्रामीण भारत में आज भी ATM के जरिए पैसा निकालना काफी कठिन काम है। इसकी बड़ी वजह है कि पर्याप्त संख्या में ग्रामीण भारत में एटीएम की कमी, लेकिन जल्द ही इस समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। फिनटेक कंपनी स्पाइस मनी (Spice Money) ने मंगलवार को ऐलान करते हुए कहा कि आने वाले दिनों कंपनी ग्रामीण भारत में 1 लाख माइक्रो एटीएम लगाएगी। 

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि किसी बैंक द्वारा देश में अभी तक अधिकतम 60 हजार एटीएम लगाए गए हैं। ऐसे में स्पाइस मनी देश का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ माइक्रो एटीएम नेटवर्क बन गया है। कंपनी ने कहा है कि महीने दर महीने एक हिसाब से माइक्रो एटीएम के जरिए 1,000 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन का अनुभव किया गया है। देश भर में विभिन्न बैंकों के जून 2021 के अंत तक 2,13,766 एटीएम थे।

क्या करती है स्पाइस मनी 

स्पाइस मनी ग्रामीण भारत के बड़े हिस्से में काम करती है। कंपनी ग्रामीण भारत के लोगों को जरूरी बैंकिंग सुविधाएं जैसे पैसा निकलना हुआ या फिर भेजने में लोगों की मदद करती है। कंपनी इसके लिए ‘अधिकारी’ नियुक्त करती है। कंपनी का दावा है कि करीब 7 लाख अधाकारियों की मदद से वह भारत 95% पिन कोड जोन को कवर कर रहे हैं। कंपनी व्यक्तिगत लोगों के साथ-साथ किराना स्टोर, स्टेशनरी शाॅप जैसे समूहों को टारगेट करती है। 

10 घंटे से अधिक समय तक नकदी नहीं तो जुर्माना

आरबीआई किसी एक महीने में एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) में 10 घंटे से अधिक समय तक नकदी नहीं रहने पर संबंधित बैंकों पर यह जुर्माना लगाएगा। यह व्यवस्था एक अक्टूबर, 2021 से लागू होगी।  केंद्रीय बैंक ने कहा है कि एटीएम में नकदी नहीं डालने को लेकर जुर्माना लगाने की व्यवस्था का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि लोगों की सुविधा के लिए इन मशीनों में पर्याप्त धन उपलब्ध हो।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top