All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhaar में एड्रेस अपडेट कराने के लिए मान्य हैं ये दस्तावेज, देख लीजिए पूरी लिस्ट

Aadhar Card

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Aadhaar Card Address Update: आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर भारतीय के लिए सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। इस डॉक्युमेंट से आपकी पहचान की पुष्टि के साथ-साथ पते की पुष्टि भी हो जाती है। ऐसे में आधार कार्ड में सही एड्रेस का होना बहुत जरूरी है। हालांकि, हाल ही में 12 अंक की पहचान संख्या जारी करने वाले संगठन UIDAI ने Address Validation Letter की सुविधा को बंद कर दिया है। ऐसे में अब आपके पास अगर वर्तमान पते का कोई वैध प्रमाण नहीं है तो आप एड्रेस चेंज नहीं करा सकते हैं।

आइए जानते हैं Aadhaar में एड्रेस चेंज कराने के लिए कौन से दस्तावेज हैं जरूरी

Aadhaar Card में पता बदलवाने के लिए UIDAI ने 45 दस्तावेजों को मान्य करार दिया है। इन दस्तावेजों की पूरी लिस्ट इस प्रकार हैः

1. पासपोर्ट

2. बैंक स्टेटमेंट/ पासबुक

3. पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट/ पासबुक

4. राशन कार्ड

5. वोटर आईडी कार्ड

6. ड्राइविंग लाइसेंस

7. सरकारी फोटो आईडी कार्ड्स/ पीएसयू द्वारा जारी सर्विस फोटो आईडी कार्ड

8. बिजली का बिल (तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं)

9. पानी का बिल (अधिकतम तीन माह पुराना)

10. टेलिफोन लैंडलाइन बिल (अधिकतम तीन माह पुराना)

11. प्रोपर्टी टैक्स रिसीट (एक साल से ज्यादा पुराना नहीं)

12. क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (तीन माह से ज्यादा पहले का नहीं)

13. इंश्योरेंस पॉलिसी

14. बैंक के लेटरहेड पर लिखा हस्ताक्षरित पत्र (फोटो सहित)

15. रजिस्टर्ड कंपनी के लेटरहेड पर फोटो सहित हस्ताक्षिरत पत्र

16. मनरेगा जॉब कार्ड

17. हथियार का लाइसेंस

18. पेंशनर कार्ड

19. फ्रीडम फाइटर कार्ड

20. किसान पासबुक

21. CGHC/ ECHS Card

आप यह पूरी लिस्ट यहां देख सकते हैंः

ऑनलाइन एड्रेस अपडेट कराने का तरीका

1. सबसे पहले अपने ब्राउजर में इस लिंक को ओपन करेंः ssup.uidai.gov.in/ssup/

2. इसके बाद ‘Proceed to Update Aadhaar’ के लिंक पर क्लिक करें।

3. अपने 12 अंक की आधार संख्या डालिए।

4. कैप्चा कोड की मदद से आधार डिटेल्स को वेरिफाई करें।

5. इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।

6. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को डालें।

7. अब अपना नया एड्रेस लिखें।

8. इसके बाद UIDAI यूआईडीएआई ने जिन दस्तावेजों का जिक्र किया है, उनमें से किसी एक प्रुफ को अपलोड करें।

इन कामों के लिए पड़ती है Aadhaar की जरूरत

अगर आप पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। इतना ही नहीं अगर आप पीएम किसान योजना का बेनिफिट हासिल करना चाहते हैं तो भी आपको इस स्कीम का लाभ मिल जाता है। इनके अलावा नया सिम कार्ड लेने, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और बैंक में खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top