All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Zydus Cadila की Vaccine को भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी, बिना सुई के लगेगा टीका

zydus

ZyCov-D Got Approval For Emegency Use: जायडस कैडिला की वैक्सीन की डोज 4-4 हफ्तों के अंतराल पर दी जाएंगी. ये वैक्सीन 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगी

नई दिल्ली: जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की कोरोना वैक्सीन (Vaccine) को भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है. वैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की ओर से मंजूरी दी गई है. 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ये वैक्सीन लगाई जा सकती है. जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन का नाम ZyCoV-D है. खास बात ये है कि ये डीएनए पर आधारित दुनिया की पहली स्वदेशी वैक्सीन है. इस वैक्सीन को लगवाने में न सुई का इस्तेमाल होगा और न ही दर्द होगा.

ZyCoV-D वैक्सीन की खासियत

बता दें कि ये वैक्सीन Zydus Cadila ने विकसित की है. अहमदाबाद की लैब में Zycov-D वैक्सीन बन रही है. यह पहली प्लाज्मा डीएनए वैक्सीन है. वैक्सीन में वायरस के जेनेटिक तत्वों का इस्तेमाल हुआ है. 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए ये वैक्सीन सुरक्षित है. इंसानों के साथ-साथ अन्य जानवरों पर भी इस वैक्सीन का ट्रायल हुआ है. वैक्सीन की प्रभाव क्षमता 66.6 प्रतिशत रही.

इतने दिन के अंतराल पर दी जाएगी डोज

जान लें कि ZyCov-D वैक्सीन की 3 डोज 4-4 हफ्तों के अंतराल पर दी जाएंगी. इस वैक्सीन को 2-8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्टोर कर सकते हैं. हालांकि अभी इसकी कीमत के बारे में कोई ऐलान नहीं हुआ है.

अब तक 57 करोड़ लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. भारत में अब तक 57 करोड़ 61 लाख 17 हजार 350 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 36 लाख 36 हजार 43 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में कोरोना के नए मामले घटे हैं. 15 अगस्त को 36,083, 16 अगस्त को 32,937, 17 अगस्त को 25,166, 18 अगस्त को 35,178, 19 अगस्त को 36,401, 20 अगस्त को 36,571 और 21 अगस्त को 34,457 कोरोना के नए केस सामने आए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top