All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan: पीएम किसान की नई लिस्ट से किसका कटा नाम? ऐसे चेक करें अपने पूरे गांव की लिस्ट

PM kisan

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार ने 9वीं किस्त के रूप में अब तक 9,94,67,855 किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की रकम भेज चुकी है. अब तक कुल 12.13 करोड़ से अधिक किसान इस योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं, और लाभ उठा रहे हैं.

नई दिल्ली: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार ने 9वीं किस्त के रूप में अब तक 9,94,67,855 किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की रकम भेज चुकी है. अब तक कुल 12.13 करोड़ से अधिक किसान इस योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं, और लाभ उठा रहे हैं. पंचायत चुनाव के बाद गांव की सरकार बदल चुकी है, ऐसे में नई लिस्ट से कहीं आपका नाम कटा तो नहीं है? ये जानने के लिए अब आप पूरे गांव की लिस्ट चेक कर सकते हैं. दरअसल, इस बदलाव के बाद वृद्धा पेंशन हो विधवा पेंशन या अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे लोगों के नाम कटने और जुड़ने की शिकायतें बढ़ गई हैं.  

ऐसे देखें पूरी लिस्ट 

आप अपने पूरे गांव की लिस्ट PM Kisan पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं. साथ ही आप जान सकते हैं कि किन-किन लोगों के खाते में पैसा आ रहा है? कौन कितनी किस्त ले चुका है और किसके खाते में क्या गड़बड़ी है. आइए जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे आसानी से ये लिस्ट चेक कर सकते हैं.

ये रही पूरी प्रक्रिया 

1. सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/  पर जाएं.
2. अब होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं.
3. यहां Beneficiary List पर क्लिक/टैप करें। इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ ऐसा पेज खुलेगा.
4. यहां आप स्टेट में ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने राज्य को सिलेक्ट करें.
5. इसके बाद दूसरे टैब में जिला, तीसरे में तहसील या उप जिला, चौथे में ब्लॉक और पांचवें में अपने गांव का नाम चुनें.
6. इसके बाद Get Report पर क्लिक करते ही पूरे गांव की लिस्ट आपके सामनें कुछ इस तरह होगी.

ऐसे चेक करें गड़बड़ी

1. इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.
2. अब यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा.
3. फिर इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इसे क्लिक करें.
4. इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुला मिलेगा.
5. यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं.
6. सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव.
7. इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, पूरी डिटेल आपके सामने होगी.
8. Village Dashboard के नीचे आपको चार बटन मिलेंगे, यहां अगर आप को यह जानना है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है तो ‘Data Received’ पर क्लिक करें, जिनका पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर क्लिक करें.

इन वजहों से भी लटक रही है किस्त

अगर आपकी किस्त अटकी है तो उसकी कई वजहें हो सकती है. आधार की फीडिंग, आधार कार्ड पर नाम और बैंक खाते के नाम में गड़बड़ी, आधार ऑथंटिकेशन का फेल होना जैसे कई कारण हैं. इसके अलावा अपात्र किसानों की किस्त भी सरकारें रोक रहीं हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top