All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

रोजाना सिर्फ 50 रुपये बचाए तो बन जाएंगे करोड़पति! रिटायरमेंट पर मिलेंगे 1 करोड़, जानिए कैसे?

MONEY

How To Be Crorepati: अगर आप पारंपरिक निवेश के विकल्पों से अलग हटकर म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको लंबी अवधि में ज्यादा रिटर्न के साथ कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. 

नई दिल्ली: How To Be Crorepati: पुरानी कहावत है, पैसा ही पैसे को खींचता है. ये फॉर्मूला इतना कारगर कि अगर आपने सही तरीके से इसे अपनी जिंदगी में उतार लिया तो आप करोड़पति भी बन सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मोटी रकम खर्च करने की जरूरत भी नहीं होगी, बस रोजाना के 50 रुपये से आप करोड़पति बन सकते हैं. 

करोड़पित बनने के सिर्फ दो ही उसूल हैं, पहला है, जितनी जल्दी हो सके शुरुआत करें. दूसरा है, धैर्य के साथ लंबी अवधि तक निवेश करते रहें. दुनिया के जितने भी कामयाब रईसों को देखेंगे तो उन्होंने बेहद कम उम्र में ही निवेश के गुर सीख लिए थे. वॉरेन बफे इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. जिन्होंने सिर्फ 11 साल की उम्र से ही निवेश करना शुरू कर दिया था. उनके निवेश टिप्स दुनिया भर में गुरु मंत्र के रूप में माने जाते हैं. 

MF में SIP से बन सकते हैं करोड़पति 

करोड़पति बनने के लिए सबसे पहला फॉर्मूला है कि आप कम उम्र से ही बचत और निवेश शुरू कर दें. क्योंकि जितना जल्दी आप निवेश शुरू करेंगे उतना ही ज्यादा फायदा कमा पाएंगे. हम यहां पर म्यूचुअल फंड्स में SIP यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान के जरिए करोड़पति कैसे बन सकते हैं ये समझाने जा रहे हैं.

25 साल की उम्र में निवेश पर करोड़पति 

मान लीजिए आपकी उम्र 25 साल है और आपने रोजाना 50 रुपये बचाकर इसे म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करना शुरू कर दिया है. तो 60 साल की उम्र तक आप करोड़पति बन जाएंगे. यानी पूरे 35 साल तक लगातार सिर्फ 50 रुपये रोजाना बचाकर एक बड़ी रकम इकट्ठा कर सकते हैं. 

50 रुपये रोजाना का मतलब हुआ 50X30= 1500 रुपये महीना.   

म्यूचुअल फंड औसतन 12-15 परसेंट रिटर्न देता है
मान लीजिए कि 35 सालों की लंबी निवेश अवधि में आपको 12.5 परसेंट का रिटर्न मिला

(A)
SIP अमाउंट                   1500/महीना 
अनुमानित रिटर्न               12.5%
निवेश की अवधि               35 साल 
कुल निवेश                       6.3 लाख रुपये
कुल वैल्यू                        1.1 करोड़ रुपये 

30 साल की उम्र में निवेश पर करोड़पति 

यानी आप रोजाना 50 रुपये बचाकर रिटायरमेंट की उम्र तक 1.1 करोड़ रुपये के मालिक बन जाएंगे. अब मान लीजिए कि आप 30 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं. तो आपके निवेश की अवधि घटकर 30 साल हो जाएगी. 

B)
SIP अमाउंट                   1500/महीना 
अनुमानित रिटर्न              12.5%
निवेश की अवधि              30 साल 
कुल निवेश                      5.4 लाख रुपये
कुल वैल्यू                        59.2 लाख रुपये

5 साल की देरी पड़ेगी भारी 

यानी अगर आप सिर्फ 5 साल देरी से निवेश शुरू करते हैं तो आपको करीब 40 लाख रुपये का नुकसान होता है. क्योंकि आपको 30 साल की उम्र में निवेश शुरू करने पर रिटायरमेंट की उम्र मतलब 60 साल में 59.2 लाख रुपये मिलते हैं. जबकि 25 साल की उम्र में यही राशि 1.1 करोड़ रुपये है. अगर आपको 30 साल में करोड़पति बनना हो तो आपको 106 रुपये रोजाना बचाना होगा, यानी महीने का 3200 रुपये निवेश करना होगा. तब जाकर आप 30 साल बाद 1.1 करोड़ रुपये कमा पाएंगे. मतलब आपको निवेश दोगुना करना होगा. इसे कंपाउंडिंग का कमाल कहते हैं. क्योंकि आपको अपने निवेश के ब्याज पर ब्याज मिलता 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top