All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Patna-New Delhi राजधानी एक्सप्रेस में अब से मिलेंगे हाईटेक सुविधाएं, पुराने दाम पर यात्री कर सकेंगे यात्रा

tejas

इससे दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी. हालांकि इसका किराया पहले जितना ही होगा. बता दें कि 1 सितंबर से इसे तेजस के रूप में चलाया जाएगा.

राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (02309/02310) स्पेशल ट्रेन अब तेज के रेक से चलाई जाएगी. बता दें कि इस तेजस के रेक से राजधानी एक्सप्रेस को चलाने से अत्याधुनिक सुविधाओं का लोगों को लाभ मिलेगा. इससे दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी. हालांकि इसका किराया पहले जितना ही होगा. बता दें कि 1 सितंबर से इसे तेजस के रूप में चलाया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक तेज रेक ऑटोमैटिक प्लग इनडोर प्रणाली से लैस है. इसके दरवाजे खुद ब खुद खुलते व बंद होते हैं. यह दरवाजे तबतक बंद नहीं होते जबतक सभी यात्री उतर न जाएं या ट्रेन में चढ़ न जाएं. इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीव कैमरे भी लगे हैं. यात्रा से संबंधित अहम जानकारी हर कोच में मिलेगी. प्रत्येक कोच में 2 एलसीडी डिस्प्ले लगे होंगे

मिलेंगी ये सुविधाएं
1- प्रत्येक बर्थ के पास पर्सनल मोबाइल लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट होगा.
2- बोगियो में एयर स्प्रिंग सस्पेंशन होगा, इससे सफर आरामदायक रहेगा.
3- कोच ऑटोमैटिक फायर अलार्म से लैस हैं.
4- नए वायरिक के साथ व्हील स्लाईड प्रोटेक्स डिवाइस होगा.
5- सभी कोच में बायो वैक्यूम टॉयलेट होंगे.
6- महिला यात्रियों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था तथा शिशु देखभाल के लिए इफैंक केयर सीट होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top