All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Tata से लेकर Hyundai तक, बजट सेगमेंट में जल्द अपनी SUV लॉन्च करेंगी ये कंपनियां, जानें कीमत और फीचर्स

TATA-tiago-NRG

पिछले कुछ समय से भारत में SUV कारों का तगड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है. लोग इस सेगमेंट की कारों को सबसे ज्यादा पसंद करने लगे हैं, इसलिए कार निर्माता कंपनियां भी ग्राहकों की पसंद का ख्याल रखते हुए एक से एक एसयूवी बाजार में पेश कर रही हैं. आने वाले समय में कई कंपनियां बजट एसयूवी लाने की तैयारी कर रही हैं, इनमें टाटा मोटर्स और हुंडई शामिल हैं. आइए जानते हैं इनकी कौनसी एसयूवी मार्केट में लॉन्च हो सकती हैं.

Tata Punch
टाटा मोटर्स ने हाल ही में ये ऐलान किया था कि कंपनी फेस्टिव सीजन में अपनी मिनी SUV Punch को बाजार में उतारेगी. टाटा के मुताबिक Punch H2X प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो-2020 में इसे पेश किया था. कंपनी ने कहा कि Punch को इस साल दिवाली तक पेश किया जाएगा. हालांकि अभी इसकी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इस एसयूवी का इंटीरियर टाटा अल्ट्रोज जैसा हो सकता है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि टाटा पंच एक ऊर्जावान एसयूवी होगी जिसे कहीं भी ले जाया जा सकता है. इस कार की कीमत 4.5 लाख से लेकर 7.5 लाख रुपये तक हो सकती है. 

Tata HBX भी होगी लॉन्च
Tata Motors ने अपनी मोस्ट अवेटेड माइक्रो एसयूवी HBX को भी जल्द लॉन्च कर सकती है. इस एसयूवी को करीब पांच लाख रुपये की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. Tata HBX का लुक टाटा नेक्सॉन और टाटा हैरियर जैसा होगा. इसमें LED DRL प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स हैरियर जैसे ही होंगे. इस माइक्रो एसयूवी का फ्रंट ग्रिल और एयर डेम पर दिख रहे Signature Tri Arrow डिजाइन टाटा नेक्सॉन की तरह होंगे. Tata HBX कार भले ही दिखने में छोटी हो, लेकिन इसका पावर बड़ा दमदार है. इसमें Tata Altroz वाले कुछ फीचर्स जैसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल सकते हैं. 

Hyundai Casper 
टाटा मोटर्स के अलावा साउथ कोरियन कंपनी Hyundai भी अपनी माइक्रो एसयूवी कैस्पर को लॉन्च कर सकती है. खबरों के मुताबिक कंपनी कैस्पर को अगले महीने साउथ कोरिया में लॉन्च कर सकती है, जिसके बाद ये भारत में भी लॉन्च की जा सकती है. हुंडई की इस माइक्रो एसयूवी को दो इंजन ऑप्शंस के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा, जिसमें एक 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक नया 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा. नेचुरिली एस्पिरेटेड इंजन लगभग 76bhp की पावर जनरेट करेगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top