Xiaomi ने आज भारतीय बाजार में ‘Smarter Living 2022’ इवेंट का आयोजन किया था. इस इवेंअ में कंपनी ने कई नए डिवाइस से पर्दा उठाया. वहीं इस इवेंट में कंपनी ने Mi TV 4X रेंज की अपग्रेडेड सीरीज Mi TV 5X को लॉन्च किया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने एक साथ तीन मॉडल लॉन्च किए हैं. Mi TV 5X में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ 40W स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके अलावा खास फीचर्स के तौर पर एडप्टिव ब्राइटनेस और इन-बिल्ट Google Assistant एक्सेस दिया गया है. ये स्मार्ट टीवी यूजर्स को शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करेंगे.
Mi TV 5X: कीमत और उपलब्धता
Mi TV 5X सीरीज के तहत कंपनी ने तीन मॉडल लॉन्च किए हैं. 43 इंच मॉडल की कीमत 31,999 रुपये है. वहीं 50 इंच मॉडल को 41,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. जबकि 55 इंच मॉडल की कीमतत 47,999 रुपये है. ये तीनों मॉडल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com के अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Mi Home, Mi Studio, Croma पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे. इनकी सेल 7 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड पर यूजर्स को 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा स्मार्ट टीवी को नो कोस्ट ईएमआई विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है
Mi TV 5X: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Mi TV 5X स्मार्ट टीवी 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच मॉडल में उपलब्ध होंगे. इनमें यूजर्स को Vivid Picture Engine 2 फीचर मिलेगा. साथ ही एडप्टिव ब्राइटनेस फीचर की भी सुविधा दी गई है. इसके अलावा Mi TV 5X स्मार्ट टीवी सीरीज में यूजर्स को बिलियन कलर व्यू, 4K रेजोल्यूशन डिस्प्ले और 96.6 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है. इसके अलावा खास फीचर्स के तौर पर Dolby Vision सपोर्ट, Hybrid Log Gamma, HDR 10 और HDR 10+ सपोर्ट दिए गए हैं. टीवी के 50 इंच और 55 इंच मॉडल में यूजर्स को 40W स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे. जबकि 43 इंच मॉडल में 30W स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हैं.
Mi TV 5X स्मार्ट टीवी में PatchWall 4 interface के साथ Android TV 10 का उपयोग किया गया है. PatchWall 4 यूजर्स को 75 से अधिक लाइव चैनल मिलेंगे जो कि बिल्कुल फ्री होंगे. इसमें बच्चों को ध्यान में रखते हुए Kids Mode और Safe Search फीचर्स दिए गए हैं. इसमें इन-बिल्ट क्रोमकास्ट सपोर्ट दिया गया है और यूजर्स प्ले स्टोर को एक्सेस कर सकते हैं. साथ ही टीवी में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मौजूद है. इसमें तीन एचडीएमआई 2.1 पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स और बिल्ट इन Auto Low Latency Mode दिए गए हैं जो कि यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेंगे. यह टीवी 64-bit quad-core A55 प्रोसेसर पर काम करता है और ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali G52 MP2 GPU दिया गया है.