All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian railways ने Cancel की 40 Train, घर से लिस्‍ट देखकर निकलें स्‍टेशन के लिए

IRCTC

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Indian Railways ने Covid Mahamari के कारण नियमित ट्रेनों का चलाना बंद कर रखा है। लेकिन कुछ Special Train चलाई जा रही हैं। हालांकि इनमें से भी 40 ट्रेनों को आज कैंसिल कर रखा है। इन ट्रेनों में 08202 NTV – DURG EXP SPL, 06850 RMM-TPJ SPL, 06733 RMM-OKHA SPL, 05375 GKP-BNY-GD UNRESERVED EXP, 05210 NKE-RXL DEMU PASS. SPL, 05069 GKP-ASH INTERCITY EXP, 04602 JDNX-PTK PASSNGER, 00110 MFP-DD KISAN SPL, 08705 R DGG MEMU SPL, 08428 PURI-ANGL EXP SPECIAL, 06779 TPTY-RMM SPL, 05378 NTV-GKP UNRESERVED EXP, 05074 TRIVENI EXP [SPECIAL] और 02443 DEE JU SF EXP SPL शामिल हैं।

मार्च 2020 से पहले रेलवे रोजाना करीब 12,600 ट्रेनें चलाता था। इसमें करीब 2.3 करोड़ यात्री चलते थे। लेकिन Lockdown लगने के कारण इन ट्रेनों को बंद कर दिया गया।

ट्रेनों को कैंसिल करने का कारण : Indian railways समय-समय पर पटरियों और दूसरे मरम्‍मती कामों के कारण कई बार ट्रैफिक ब्लॉक करता है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बेहतर होती है। इसके लिए कुछ ट्रेनों को कैंसिल या उनका रूट बदलना पड़ता है। कभी कभार मरम्‍मती काम के कारण Train Time भी बदला जाता है। इन Train के बारे में रेलवे अपनी ट्रेन इनक्‍वायरी की वेबसाइट पर Cancel Train List भी जारी करता है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होती है। वे समय रहते अपनी यात्रा में रद्दोबदल कर सकते हैं।

Indian Railways ने जिन ट्रेनों को 27 अगस्‍त 2021 को Partially कैंसिल किया है, उनकी लिस्‍ट यहां देखी जा सकती है।

jagran
jagran
jagran
jagran


jagran

ट्रेन कैंसिल होने पर पैसा वापस होगा

Indian railways जिन ट्रेनों को कैंसिल करता है, उनकी जानकारी यात्रियों को दी जाती है। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए भी बताया जाता है। Indian railways के इनक्‍वायरी नंबर 139 सर्विस पर SMS कर भी ट्रेनों का स्‍टेटस जाने सकते हैं। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनका टिकट रद्द कर पूरा रिफंड ले सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top