All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Tata Punch Specification: टाटा की शानदार कार ‘पंच’ की लोगों को आ रही पसंद, जानें क्या है इसकी खासियत

tata punch

इस कार का लुक काफी दमदार है जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. हम आपको आज इसी नई माइक्रो एसयूवी कार के बारे में बताने वाले हैं.

Tata Punch Specification: टाटा मोटर्स ने साल 2021 में Tata Tigor की इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को लेकर खुलासा किया था लेकिन इस बात कंपनी ने अपने ग्राहकों को चौका दिया है. दरअसल टाटा ने अपनी माइक्रो SUV Tata Punch को भारत में पेश कर दिया है. इससे पहले इस कार को HBX और Hornbill के नाम से जाना जा रहा था लेकिन अब कंपनी ने इसे पंच के नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. बता दें कि इस कार का लुक काफी दमदार है जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. हम आपको आज इसी नई माइक्रो एसयूवी कार के बारे में बताने वाले हैं.

1- HBX कॉन्सेप्ट के साथ इस कार सबसे पहले पेश किया गया था. बता दें कि कंपनी ने इस कार Alfa आर्किटेक्टर पर तैयार किया गया है. बता दें कि इसी प्लैटफॉर्म पर अल्ट्रोज हैचबैक भी बनी है. ऐसे में इस एसयूवी के अगर सामने से देखेंगे तो यह अल्ट्रॉज से काफी मिलता जुलता दिखता है. 

2- कार में स्पिल्ट हेडलैंप, एलईडी इंडिकेटर, राउंड फॉग लैंप मिलता है. वहीं डुअल टोन एलॉय व्हील्स व अराउंट टेल लाइट्स भी मिलेत हैं. इस कार में रूफ भी मिलता है

3- टाटा मोटर्स ने हालांकि अब तक इसके इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है लेकिन संभावना है कि इसमें स्क्वायर शेप में एसी वेंट होगा, तथा मनोरंजन के लिए 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉट स्टीयरिंग व्हील मिलते हैं.

4- इस माइक्रो एसयूवी में 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 85 बीएचपी की पावर पर 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

5- इस कार की भारतीय बाजार में महिंद्रा KUV100 NXT, Maruti Suzuki Ignis के साथ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top