पणजी. गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने रविवार को यहां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अपने संबोधन में दावा किया कि गोवा कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लेने के लिए उपयुक्त आयु वर्ग में आने वाली अपनी 90 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की एक खुराक देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. सावंत ने यह भी घोषणा की कि राज्य के लोगों को अगले महीने से प्रति माह 16,000 लीटर नल का पानी मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पहले चरण का कार्य अगले साल 15 अगस्त को पूरा हो जाएगा और इसे चालू कर दिया जाएगा.
मौजूदा कोविड-19 टीकाकरण अभियान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में टीके की खुराक लेने के लिए उपयुक्त उम्र के दायरे में आनेवाली पूरी आबादी को टीके की पहली खुराक जल्द ही मिल जाएगी. सावंत ने पणजी में राज्य स्तरीय एक समारोह में कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि गोवा अपनी 90 प्रतिशत आबादी को पहली खुराक देने वाला पहला राज्य बन गया है.
उन्होंने कहा कि राज्य कोविड-19 योद्धाओं और अग्रिम मोर्चे पर काम करनेवाले कर्मियों के प्रयासों की वजह से महामारी से प्रभावी तरह से निपटने में सक्षम रहा. उन्होंने मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का हवाला देते हुए कहा, हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से 15 अगस्त, 2022 को इस परियोजना के पहले चरण को चालू कर दिया जाएगा. वहीं उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उनकी सरकार अंतर-राज्य महादयी नदी जल विवाद पर कोई समझौता नहीं करेगी.
