All for Joomla All for Webmasters
वायरल

अभी और मोटी होना चाहती है ढाई सौ किलो की महिला, वजन बढ़ाने के लिए हर दिन खाती है इतना खाना

mahila

पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) में रहने वाली 46 साल की बोब्बी जो वेस्टले ( Bobbi-Jo Westley) अपने अजीबोगरीब शौक के कारन चर्चा में है. बोब्बी ज्यादा से ज्यादा वजन बढ़ाकर रिकॉर्ड(World Record Of Fattest Woman) तोड़ना चाहती है. भले ही इस रिकॉर्ड को बनाने में उसकी मौत ही क्यों ना हो जाए.

मोटापा (Obesity) सौ बीमारियों का घर है. मोटापे के कारण लोगों को कई तरह की समस्याएं (Problems Of Obesity) घेर लेती हैं. इंसान चल-फिर नहीं पाता और हर समय थका-थका महसूस करता है. समस्याओं को देखते हुए इंसान अपना वजन कम करने की कोशिश में जुट जाता है. लेकिन पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) में रहने वाली 46 साल की बोब्बी को अपने मोटापे से ऐसा प्रेम है कि अभी वो अपना वजन और बढ़ाना चाहती है. अभी करीब 242 किलो की बोब्बी का सपना है दुनिया की सबसे मोटी महिला बनाना. इसके लिए वो हर दिन काफी खाना खाती है.

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए बोब्बी काफी खाना खाती है. इस कारण लगातार उसका वेट बढ़ रहा है. उसे उम्मीद है कि जल्द ही वो वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देगी. अभी बोब्बी की कमर 95 इंच है जबकि उसे अपनी कमर 99 इंच बनानी है. बोब्बी को उम्मीद है कि जल्द ही वो लॉस एंजिलिस (LA) में रहने वाले मिकेल रुफ्फिनेल्ली ( Mikel Ruffinelli) का रिकॉर्ड तोड़ देगी.अपने मोटापे के कारण ही बोब्बी के लाखों फॉलोवर्स हैं. कई लोग तो बोब्बी की फोटोज और वीडियोज खरीदते भी हैं.

मोटापे के हैं कई दीवाने
ऑनलाइन बोब्बी के लाखों फैंस हैं. वो उससे कई तरह के काम करवाते हैं. अपने फैंस को इंटरटेन करने के लिए बोब्बी कुर्सियों पर बैठकर उसे तोड़ती है. बोब्बी के मुताबिक, उसका मोटापा ही उसकी पहचान है. मोटापा उसे यूनिक बनाता है. खासकर बोब्बी अपने कमर को और चौड़ा बनाना चाहती है. उसे अपनी कमर 99 इंच की चाहिए. कई मर्द भी बोब्बी के दीवाने है. महिला ने बताया कि जब लोगों ने उसे खूबसूरत कहा तो पहले वो खुद ही हैरान हो गई थी.

आते हैं शादी के प्रपोजल
बोब्बी को कई आदमियों से शादी के प्रपोजल तक आ चुके हैं. लेकिन वो पहले से ही शादीशुदा है. उसने कहा कि लोग उसे काफी प्यार करते हैं. हालांकि, कई लोग उसे ट्रोल भी करते हैं लेकिन बॉब्बी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो अभी और मोटी होना चाहती है. डॉक्टर्स ने बोब्बी को वार्निंग दी है कि अगर ऐसे ही उसका वेट बढ़ता रहेगा तो उसकी जान भी जा सकती है. लेकिन बोब्बी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

खाती है ऐसा खाना
दुनिया की सबसे मोटी महिला बनने का रिकॉर्ड बनाने के लिए बोब्बी हिसाब से खाना खाती है. उसके डायट में कार्ब्स की मात्रा काफी ज्यादा रहती है. वो काफी जंक खाती है और उसकी डायट काफी अनहेल्दी है. बोब्बी ने कहा कि उसे पता है कि उसे हेल्दी खाना चाहिए, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाती. अभी अपने कमर को 99 इंच का बनाने के लिए वो लगातार काफी खाना खा रही हैं. हालांकि, डॉक्टर्स ने उसे डायट कंट्रोल रखने की चेतावनी दी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top