All for Joomla All for Webmasters
तमिलनाडु

तमिलनाडु में 9 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन, स्कूल खोलने के लिए सरकार ने की ये घोषणा

tamil nadu

चेन्नई. कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने प्रतिबंधों में ढील तो दे दी है, लेकिन जनता को लॉकडाउन से राहत नहीं मिली है. शनिवार को राज्य सरकार ने 9 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि 1 सितंबर से राज्य में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया जाएगा. इसके अलावा सोमवार से राज्य में 50 फीसदी क्षमता के साथ थिएटर भी खोले जाएंगे. हालांकि स्कूल और थिएटर खोलने के लिए राज्य सरकार ने कुछ शर्ते रखी हैं.

सोमवार से थिएटर 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. इसके अलावा उन्हीं थिएटर को खोलने की अनुमति दी जाएगी, जहां थिएटर के कर्मचारियों का टीकाकरण हो गया होगा. सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार तमिलनाडु में 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल खुलेंगे. इस दौरान स्कूल प्रशासन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.

– 1 सितंबर से कॉलेज और पॉलिटेक्निक संस्थान रोटेशन के आधार पर खुलेंगे. इन प्रतिष्ठानों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि फैकल्टी और स्टाफ सदस्यों का टीकाकरण हो गया हो.

– सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दो संबंधित विभागों के सचिवों द्वारा विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जाएगी.

– सरकार ने समुद्र तटों, चिड़ियाघरों, पार्कों और बोटहाउस को खोलने की अनुमति दी और कहा कि सिनेमा हॉल 23 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं.

– स्विमिंग पूल प्रशिक्षण के उद्देश्य से खोले जा सकते हैं. दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के लिए सार्वजनिक परिवहन सेवा की अनुमति दी जाएगी.

– सभी दुकानों को सोमवार से रात 10 बजे तक काम करने की अनुमति दी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top