All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Happy Krishna Janmashtami 2021: राधा की उम्मीद, कन्हैया का प्यार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार

happy_janmashtami

Happy Krishna Janmashtami 2021: भगवान श्रीकृष्ण का जन्म द्वापर युग में भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हर्षण योग और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस दिन को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी या श्रीकृष्ण जयंती के रुप में मनाते हैं। इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व आज 30 अगस्त दिन सोमवार को है। ऐसे में पूरे देश में बाल गोपाल भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की जाएगी और व्रत रखते हुए लोग मंदिरों तथा घरों में भजन व कीर्तन करेंगे। मुथरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम तो पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर​आकर्षित करती है। रास रचइया, माखन चोर, कृष्ण कन्हैया, नंदकिशोर, बाल गोपाल जैसे अनेकों नामों से पुकारे जाने वाले श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव से हर ओर उल्लास और उमंग का वातावरण रहता है। इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों, दोस्तों, परिजनों और शुभचिंतकों को बधाई एवं शुभकामना संदेश भेजें, ताकि उन पर भी भगवान श्रीकृष्ण की कृपा हो। उनके जीवन में भी उमंग और उल्लास हो, खुशियां आएं। तो फिर देर किस बात की, आप भी नीचे दिए गए इमेज, कोट्स, फोटो, फेसबुक और वाट्सएप स्टेटस अपने लोगों को भेजें।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2021 की बधाई एवं शुभकामना संदेश

देखो फिर जन्‍माष्‍टमी आई है,

माखन की हांड़ी ने फिर मिठास बढ़ाई है,

कान्‍हा की लीला है सबसे प्‍यारी,

वो दे आपको खुशियां सारी।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2021 की हार्दिक बधाई।

1. मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर,

वो नंदलाला गोपाला है,

बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला है,

मुरली मनोहर आने वाला है…

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2021 की हार्दि​क शुभकामनाएं!

2. कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,

वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,

जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,

मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।

Happy Krishna Janmashtami 2021

3. माखन चोर नंद किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,

हरे कृष्णा हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,

आओ उनके गुणगान करें, सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2021 की हार्दिक बधाई।

4. राधा की चाहत है कृष्णा,

उसके दिल की विरासत है कृष्णा,

चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,

दुनिया तो फिर भी कहती है,

राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 2021 की बहुत बहुत बधाई।

5. गोकुल में है जिनका वास,

गोपियों संग जो करें रास,

देवकी-यशोदा जिनकी मैय्या,

ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।

6. श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आए,

आप खुशियों के दीप जलाएं,

परेशानी आपसे आंखे चुराएं।

आपको और आपके पूरे परिवार को श्रीकृष्ण जयंती 2021 की शुभकामनाएं।

7. माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,

मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,

राधा की उम्मीद, कन्हैया का प्यार,

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।

Happy Krishna Janmashtami 2021

8. अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम।

कौन कहता है भगवान आते नहीं,

तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।

श्रीकृष्ण जयंती 2021 की शुभकामनाएं।

9. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम,

लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम,

सांवरे की बंसी को बजने से काम,

राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम।

Happy Krishna Janmashtami 2021

10. माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2021 की कोटि कोटि बधाई

11. आनंद उमंग भयो, जय हो नन्दलाल की

नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।

Happy Krishna Janmashtami 2021

12. हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।

कोटि ब्रह्माण्ड के अधिपति लाल की।

हैप्पी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2021

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top