All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

KPL: कश्मीर प्रीमियर क्रिकेट लीग का चैंपियन बना Budgam Braves, इनाम में मिले एक लाख रुपये

kashmir-premier

बड़गाम ब्रेव्ज की टीम ने शाही शोपियां की टीम को 37 रनों से पराजित कर श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में खेली गई स्वर्णिम विजय वर्ष कश्मीर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली।

पहले खेलने के लिए मैदान में आई बड़गाम ब्रेव्ज की टीम ने 6 विकेट गंवाकर विपक्षी टीम को जीतने के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा। रनों का पीछा करते हुए शाही शाेपियां की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 116 रन ही बना पाई।

शाही शोपियां की टीम को 75000 स्पये का इनाम मिला

प्रतियोगिता के मुख्यअतिथि सेना की चिनार कोर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने विजेता टीम को एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार व चैंपियनशिप ट्राफी भेंट की। वहीं शाही शोपियां की टीम को 75000 स्पये का इनाम मिला। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मैन आफ द टूर्नामेंट का खिताब हासिल करने वाले शाही शोपियां के आदिल काचरू को 30000 रूपये का इनाम मिला। उन्हें प्रतियोगिता में 234 रन बनाने के लिए 20000 का इनाम भी मिला।

इस प्रतियोगिता में 13 विकेट हासिल करने वाले सोहेल वानी को 20000 व मैन ऑफ द मैच मुदस्सर अब्बास को 5000 स्पये का इनाम मिला। प्रतियोगिता का आयोजन कश्मीर संभाग के 10 जिलों के युवाओं के लिए 3 चरणों में किया गया। इसमें स्थानीय युवाओं के साथ ग्रामीण व कस्बों के युवाओं की टीमों को शामिल किया गया।

कुल मिलाकर 199 क्रिकेट टीमों के 3000 के करीब खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। तीन चरणों वाली इस प्रतियोगिता का पहला चरण 1 जुलाई से शुरू हुआ था।वर्ष 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के स्वर्णिम विजय वर्ष में आयोजित इस प्रतियाेगिता को लेकर कश्मीर के युवाओं ने खासा उत्साह दिखाया। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top