All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

Coronavirus: श्रीनगर में नहीं थम रहे कोरोना संक्रमण के मामले, प्रदेश में 105 नए मामले दर्ज

coronavirus

जम्मू, राज्य ब्यूरो । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सोमवार को श्रीनगर जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं। पिछले 24 घंटों में आए 105 मामलों में से 48 मामले श्रीनगर जिले के ही हें। वहीं अच्छी बात यह है कि 117 मरीज और स्वस्थ हुए हैं और दो दिनों के बाद किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को आए 105 मामलों में से तीस जम्मू संभाग और 75 कश्मीर संभाग से हैं। जम्मू संभाग में ऊधमपुर, कठुआ, सांबा और पुंछ जिलों में एक भी मामला नहीं आया। वहीं डोडा में 14, जम्मू में छह, राजौरी में एक, किश्तवाड़ में पांच, रामबन में एक और रियासी में तीन लोग संक्रमित आए। रियासी संक्रमितों में दो यात्री हैं।वहीं कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 48 मामले आए।

वहीं बडगाम में नौ, कुलगाम में छह, बारामुला में चार, कुपवाड़ा में तीन और गांदरबल में दो मामले आए। वहीं शोपियां और अनतंनाग जिलों में एक भी मामला नहीं आया। वहीं 117 और मरीज स्वस्थ होने के साथ ही अभी तक कुल 3,19,582 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब 1264 सक्रिय मरीज रह गए हैं। रामबन जिले में सबसे कम चार मरीज हें जबकि सांबा में पांच, ऊधमपुर में सात और शोपियां में सात मरीज रह गए हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top