All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Ami Organics IPO: आज ओपन हुआ इश्यू, जानिए निवेश को लेकर जरूरी बातें, क्या है ग्रे मार्केट रेट

IPO Market में रिकॉर्ड तेजी बनी हुई. इस हफ्ते भी दो आईपीओ ओपन हो गए है. आज 1 सितंबर को स्पेशियालिटी केमिकल बनाने वाली Ami Organics और हेल्थकेयर चेन विजया डायग्नोस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostics) का आईपीओ खुला है

Ami Organics IPO: रिकॉर्ड संख्या में आते आईपीओ के बीच आज दो आईपीओ और ओपन हुए हैं. स्पेशियालिटी केमिकल बनाने वाली Ami Organics और हेल्थकेयर चेन विजया डायग्नोस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostics) का आईपीओ आज यानी 1 सितंबर को खुला है. यह इश्यू 3 सितंबर को बंद होगा. Ami Organics IPO में निवेश किया जाए या नहीं इसको लेकर एनालिस्ट्स की मिलीजुली राय है.

सूरत की Ami Organics अपने IPO से 570 करोड़ रुपए जुटाने वाली है. इसमें 200 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू हैं और 370 करोड़ रुपए के 6,059,600 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे.

प्राइस बैंड 603-610 रुपए 
Ami Organics के IPO का प्राइस बैंड 603-610 रुपए है. इसके एक लॉट में 28 शेयर है. इस इश्यू का 50% हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है. जबकि 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है. जबकि रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35% हिस्सा रिजर्व है. कंपनी फ्रेश इश्यू का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कामकाजी जरूरतों में करेगी.

मार्केट कैप 2,222.7 करोड़ रुपए
बाजार के जानकारों का मानना है कि फिस्कल ईयर 2021 के 14.82 रुपए के एडजस्टेज EPS को देखें तो इश्यू का प्राइस वाजिब नजर आता है. कंपनी 41.16 P/E पर लिस्ट होने वाली है और इसका मार्केट कैप 2,222.7 करोड़ रुपए है. इसका P/E इंडस्ट्री की दूसरी केमिकल कंपनियों के बराबर ही है. आरती इंडस्ट्रीज का P/E फिलहाल 54.20 और Hikal का P/E 46.13 चल रहा है.

ET के मुताबिक, Marwadi Shares and Finance ने इस IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत और डायवर्सिफाई है. इसके साथ ही कंपनी का R&D काफी मजबूत है. अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों के मुकाबले यह बेहतर भाव पर है, लिहाजा इसमें निवेश करना चाहिए. एंजेल ब्रोकिंग ने इस इश्यू को न्यूट्रल रेटिंग दी है.

 प्री-IPO प्लेसमेंट में 100 करोड़ रुपए जुटाए
कंपनी ने प्री-IPO प्लेसमेंट में 100 करोड़ रुपए जुटाए हैं. इसमें कंपनी ने 603 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 1,658,374 इक्विटी शेयर जारी करके 100 करोड़ रुपए का फंड जुटाया है.

क्या चल रहा है GMP 
Ami Organics का GMP इश्यू खुलने से एक दिन पहले 125 रुपए चल रहा था. अभी के हिसाब से देखें तो Ami Organics के शेयरों का GMP 125 रुपए चल रहा है. जबकि इश्यू प्राइस 603-610 रुपए है. इस हिसाब से देखें को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से Ami Organics के शेयरों की लिस्टिंग 735 (610+125) रुपए पर हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top