All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

GST Return: कैसे आसानी से घर बैठे भरें अपना जीएसटी, जानें

Gst

देश के वित्तीय सेवा में जीएसटी ने बड़ा बदलाव किया है. पर अभी भी भारत के ऐसे कई छोटे और मध्यम वर्ग के व्यपारी हैं जिन्हें जीएसटी भरना नहीं आता.

देश के वित्तीय सेवा में जीएसटी ने बड़ा बदलाव किया है पर अभी भी भारत के ऐसे कई छोटे और मध्यम वर्ग के व्यपारी हैं जिन्हें जीएसटी भरना नहीं आता. इसके लिए वह GST Return कैसे फाइल करें जैसे सवालों से काफी परेशान रहते हैं. ऐसे ही व्यपारियों की चिंता को देखते हुए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे बड़े आराम से अपने घरों या दुकान में रहते हुए चंद मिनटों में आप कैसे अपना जीएसटी रिटर्न फाइल कर सकते हैं.

ऑनलाइन माध्यम से जीएसटी रिटर्न फाइल

सबसे पहले आप GST पोर्टल (www.gst.gov.in) को अपने लैपटॉप, कम्यूटर या फोन पर खोलें.

इसके बाद पैन नंबर और राज्य कोड के डाले.

इसके बाद आपको 15 अंकों का जीएसटी नंबर मिल जाएगा.

इसके बाद अपना चालान अपलोड करें, प्रत्येक चालान के लिए अलग चालान नंबर जारी किया जाएगा.

चालान अपलोड करने के बाद आउटवर्ड रिटर्न, आवक वापसी और संचयी मासिक रिटर्न ऑनलाइन दाखिल करना होगा.

अगर इस प्रक्रिया में कहीं एरर आए तो आप उसे सही करें और रिटर्न को री-फाइल करने का ऑप्शन को चुने.

इसके बाद अगले महीने की 10 तारीख को या उससे पहले GST सामान्य पोर्टल (GSTN) पर सूचना अनुभाग के

जरिए से GSTR-1 फॉर्म में बाहरी आपूर्ति रिटर्न दाखिल करें.

इसके बाद आपको सप्लायर द्वारा सुसज्जित आउट सप्लाई का आपको GSTR-2A में उपलब्ध कराया जाएगा.

इसके बाद GSTR-2 फॉर्म में अंदर की आपूर्ति का विवरण दर्ज करना होगा.

ध्यान रखें कि पूर्तिकर्ता GSTR-1A में प्राप्तकर्ता द्वारा उपलब्ध कराई गई इनवर्ड सप्लाई के डिटेल के मोडिफिकेशन को स्वीकार या अस्वीकार कर सकता है.

SMS के जरिए निल जीएसटीआर-1

SMS के जरिए निल जीएसटीआर-1 भरने के लिए GSTINMMYYYY फॉर्मेट में टैक्स पीरियड टाइप कर 14409 पर SMS भेजे. इसके बाद आपके पास 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड आएगा. इसके बाद टैक्सपेयर एक और SMS CNFR106 अंकों का वेरिफिकेशन कोड टाइप करके 14409 पर भेजना होगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top