All for Joomla All for Webmasters
टेक

True Caller को टक्कर देगा अब देसी ऐप Bharat Caller, शुरुआत में ही मिले लाखों यूजर्स

bharat caller

Bharat Caller ऐप को पटना के रहने वाले एक डेवलपर ने बनाया है और ये ऐप True Caller को कड़ी टक्कर देगा.

True Caller एक ऐसा ऐप है जो कि किसी अनजान नंबर से आने वाले कॉल की जानकारी आपको देता है. लेकिन अब इस ऐप को टक्कर देने के लिए देसी ऐप Bharat Caller ने बाजार में दस्तक दे दी है. वैसे भी पिछले कुछ समय से यूजर्स के बीच मेड इन इंडिया ऐप्स का काफी क्रेज है और इसी लिस्ट में Bharat Caller को भी लॉन्च किया गया है. इस ऐप को किसी बड़ी कंपनी ने नहीं, बल्कि पटना के रहने वाले एक व्यक्ति प्रज्जवल ने लॉन्च किया है. खास बात है कि लॉन्च के 15 दिनों में ही इस ऐप से लाखों यूजर्स जुड़ चुके हैं

पटना के रहने वाले प्रज्जवला ने 15 अगस्त को Bharat Caller ऐप लॉन्च किया था और इसे एंड्राइड फोन के लिए लॉन्च किया गया है. गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इस ऐप को अभी एक लाख से अधिक यूजर्स ने डाउनलोड किया है, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह True Caller जैसे लोकप्रिय ऐप को कड़ी टक्कर दे सकता है. बता दें कि Bharat Caller App को लॉन्च करने वाले प्रज्जवला पटना में मीठापुर के रहने वाले हैं. इन्होंने बेंगलुरू से बीटेक और आईआईएम से एमबीए किया है. इन्हें शुरू से ही साइंस और कंप्यूटर साइंस में रुचि थी और इनकी इस रुचि ने आज कमाल कर दिया

33 वर्षीय प्रज्जवल सिन्हा पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा था. प्रज्जवल ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के स्टार्टअप की शुरुआत की थी. इसी दौरान उनके दिमाग में ऐसी ऐप बनाने का आइडिया और उन्होंने Bharat Caller App को तैयार किया. इस ऐप का बनाने में तीन महीने का समय लगा. जिसके बाद इसे 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के दिन लॉन्च किया था

Bharat Caller App में इस बात खास ध्यान रखा गया है कि इसमें कॉलर की गोपनियता सुरक्षित रहे. ताकि किसी नंबर का निजी जानकारी का कोई भी गलत इस्तेमाल न कर सके. ये ऐप यूजर्स के बीच धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है और प्ले स्टोर पर एक 1 लाख से अधि​क डाउनलोड्स मिल चुके हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top