All for Joomla All for Webmasters
टेक

VPN Ban in India: भारत में बैन होने जा रही यह सर्विस, जानिए इसके बारे में सबकुछ

vpn

वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क सेवाएं (VPN) भारत में खतरे में पड़ सकता है क्योंकि गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति साइबर खतरों और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के मकसद से इसे बैन कर सकती है.

नई दिल्ली. वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क सेवाएं (VPN) भारत में खतरे में पड़ सकता है क्योंकि गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति साइबर खतरों और अन्य अवैध गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए खतरा होने के आधार पर उन पर प्रतिबंध लगाने की सोच रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कमिटी ने कहा है कि वीपीएन ऐप और टूल आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हैं जिसके जरिए साइबर अपराधी ऑनलाइन गुमनाम रहते हैं. जो किसी देश में उपलब्ध नहीं है वो भी और VPN में लोकेशन भी बदल जाता है. इस प्रकार इसके उपयोग पर प्रतिबंध लगाने (VPN Ban in India) की मांग करते हैं.

स्थायी रूप से ब्लॉक करने के लिए कहा है
रिपोर्ट आगे बताती है कि समिति भारत में इंटरनेट सेवा प्रदाताओं की मदद से देश में VPN सेवाओं को स्थायी रूप से अवरुद्ध करने की सिफारिश करती है. समिति ने गृह मंत्रालय को VPN की पहचान करने और स्थायी रूप से ब्लॉक करने के लिए कहा है. कमिटी ने अनुरोध किया है कि सरकार अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग से ‘coordination mechanism’ की मदद से भारत में वीपीएन के उपयोग को रोकें. हालांकि अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि इसे भारत में कब बैन किया जाएगा.

वीपीएन कैसे काम करता है
VPN आपके स्मार्टफोन या कंप्यूटर से दूर स्थित वीपीएन सर्वर के बीच एक इन्क्रिप्टेड बना देता है. इस छोर से आप पब्लिक इंटरनेट में दाखिल होते हैं. आसान शब्दों में कहे तो वीपीएन की बदौलत आप एक आभासी सुरंग के जरिए मुफ्त इंटरनेट तक पहुंच सकते हैं. जब आप वेब सर्फिंग कर रहे होते हैं, तो ये आपकी विजिट की हुई वेबसाइट ऑपरेटरों को ऐसे देखता है, जैसे आपका कंप्यूटर ही वीपीएन सर्वर हो.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top