All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Amazon Daily Quiz 2 September 2021: अमेजन पर आसान सवालों का जवाब देकर जीत सकते हैं 50 हजार रुपये

amazon

Amazon Daily Quiz में आपको पांच आसान सवालों के जवाब देकर एक बड़ी इनामी राशि जीत सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

Amazon Daily Quiz 2 September 2021: Amazon पर डेली एक क्विज जारी होता है जिसमें कुछ सवाल पूछे जाते हैं और इन सवालों को जवाब देकर आप इनामी राशि जीत सकते हैं. आज यानि 2 सितंबर का क्विज रात 12 बजे शुरू हो गया है और आपको 50,000 रुपये जीतने का मौका मिल रहा है. बता दें कि इस क्विज में हिस्सा लेने के लिए आपको Amazon ऐप का उपयोग करना होगा, वेबसाइट पर ये उपलब्ध नहीं है. इसमें जीती गई राशि आपके amazon pay बैलेंस में ऐड होगी. आइए जानते हैं Amazon Daily Quiz 2 September के बारे में डिटेल से

Amazon Daily Quiz: ऐसे ले सकते हैं हिस्सा
Amazon Daily Quiz में हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Amazon ऐप डाउनलोड करना होगा. क्योंकि यह सुविधा वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. यदि आपके फोन में Amazon ऐप नहीं है उसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें. इसके बाद ऐप ओपन करें और वहां सर्च बार में क्विज लिखकर सर्च करें. यहां आपको डेली क्विज का विकल्प मिलेगा. उस पर क्लिक कर आप क्विज में हिस्सा ले सकते हैं

ये हैं आज पूछे गए सवाल
आज यानि 2 सितंबर को पूछे गए सवाल का जवाब देकर आप 50,000 रुपये जीते सकते हैं. आइए जानते हैं आज पूछ गए सवाल और उनके जवाब. 

वाल 1: Which country’s new stealth jet has been dubbed “Checkmate”?
जवाब: Russia

सवाल 2: Amrabad Tiger Reserve, India’s second-largest tiger reserve, is located in which state?
जवाब: Telangana

सवाल 3: In July 2021, Sher Bahadur Deuba was sworn in as the Prime Minister of which Asian country?
जवाब: Nepal

सवाल 4: Which of these animals were not the first passengers of this ride?
जवाब: Dog

सवाल 5: Which Asian country that is home to the tallest indoor waterfall is shown here?
जवाब: Singapore

ऐसे होगा ​विजेताओं का चयन
Amazon Daily Quiz में हिस्सा लेने वाले विजेताओं का चुनाव लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा. इसमें जीती गई राशि आपके अमेजन पे बैलेंस में ऐड हो जाएगी. जिसे बाद में कभी भी उपयोग किया जा सकता है. बता दें कि इनाम जीतने के लिए आपको पांचों सवालों के सही जवाब देने होंगे. जिसके बाद लकी ड्रॉ के जरिए विजेताओं को चयन किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top