All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Atal Pension Yojana: 7 रुपये रोजाना बचाते हैं तो सरकार देती है 5000 रुपये पेंशन, बस अपनाएं ये ट्रिक

rupee

नई दिल्ली: Atal Pension Yojana: केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पेंशन मुहैया कराने के लिए अटल पेंशन योजना शुरू की थी. इस योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इस योजना में तेजी से लोगों का जुड़ाव ये बता रहा है कि ये योजना कितनी सफल है. 

3.3 करोड़ से ज्यादा लोग APY से जुड़े

PFRDA के आंकड़ों के मुताबिक के मुताबिक, अटल पेंशन योजना (APY) के अंशधारकों की संख्या 25 अगस्त 2021 तक 3.30 करोड़ ज्यादा हो चुकी है. चालू वित्त वर्ष में 28 लाख से ज्यादा खाते इस पेंशन योजना के तहत खोले गए हैं.

18 साल से जुड़ सकते हैं

PFRDA के आंकड़ों के मुताबिक करीब 78 परसेंट अंशधारकों ने 1,000 रुपए की पेंशन योजना चुनी है. वहीं करीब 14 परसेंट अंशधारकों ने 5,000 रुपये की पेंशन योजना का चयन किया है. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद 1,000, 2,000, 3,000, 4,000 और 5,000 रुपए की पेंशन मिलती है. कोई भी 18 से 40 वर्ष का नागरिक जिसका बैंक या डाकघर में बचत खाता हो, इस योजना से जुड़ सकता है.

अधिकतम 5,000 रुपये पेंशन मिलती है

अगर आप इस योजना के तहत खाता खुलवाते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये जमा करना होगा. इस हिसाब से साल भर में 2520 रुपये होगा. यह 210 रुपये आपको 60 वर्ष की उम्र तक करना होगा. इसके बाद आपके खाते में हर महीने 5 हजार रुपये आते रहेंगे, जो सालाना 60 हजार रुपये होगा.

ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए आपको इस योजना से जितनी जल्दी हो सके जुड़ना होगा. 18 साल की उम्र में इस स्कीम से जुड़ते हैं तो आपको इस योजना में हर दिन केवल 7 रुपए जमा करके आप हर महीने 5,000 रुपए पेंशन पा सकते हैं. इसके लिए के लिए प्रति माह आपको 210 रुपए जमा करने होंगे.

वहीं, हर महीने 1000 रुपए की मासिक पेंशन के लिए प्रति माह केवल 42 रुपए जमा करने होंगे. जबकि 2,000 रुपए पेंशन के लिए 84 रुपए, 3,000 रुपए के लिए 126 रुपए और 4,000 रुपए मासिक पेंशन के लिए हर महीने 168 रुपए जमा करने होंगे.

कैसे ​करें निवेश

– अटल पेंशान योजना में निवेश के लिए https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html वेबसाइट पर विजिट करें.
– यहां अपने आधार कार्ड की डिटेल भरकर सबमिट करें.
– ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे डालते ही वेरिफिकेशन हो जाएगा.
– अब बैंक की जानकारी दें, जिसमें अकाउंट नबंर और पता टाइप करेंच ऐसा करते ही आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा.
– इसके बाद आप नॉमिनी और प्रीमियम जमा करने के बारे में सभी जानकारी भर दें.
– अब वेरिफिकेशन के लिए फॉर्म को ई-साइन करें. इसके साथ ही अटल पेंशन योजना के लिए आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top